"कागज पर और मैदान पर...", डेविड वॉर्नर के कमेंट पर मोहम्मद कैफ ने दिया करारा जबाव

Mohammad Kaif vs David Warner: ऑस्ट्रेलिया भले ही वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जीत गया हो लेकिन यह मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि इस बार का वर्ल्ड कप सर्वश्रेष्ठ टीम जीती है. कैफ ने ये भी कहा था कि भारत इस वर्ल्ड कप में बेस्ट टीम थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Mohammad Kaif ने दिया करारा जवाब

Mohammad Kaif: मोहम्मद कैफ ने भारत की हार के बाद बयान दिया था कि ऑस्ट्रेलिया भले ही वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जीत गया हो लेकिन यह मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि इस बार का वर्ल्ड कप सर्वश्रेष्ठ टीम जीती है. कैफ ने ये भी कहा था कि भारत इस वर्ल्ड कप में बेस्ट टीेम थी. कैफ के इस बयान ने ऑस्ट्रेलियाई (Australia) पूर्व दिग्गज के होश उड़ा दिए थे. कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कैफ के इस बयान से मिर्ची लगी थी. जिसके बाद डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने रिएक्ट करते हुए कैफ को ट्रोल करने की कोशिश की. वहीं अब कैफ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है और जवाब दिया है. कैफ ने पोस्ट में लिखा, "तथ्य:  फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिन था, उन्होंने जीत हासिल की, वे विश्व कप विजेता हैं. दूसरा तथ्य: भारत ने 10 गेम जीते, 11वां हार गया, उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और बल्लेबाज थे. वे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थीं. दोनों तथ्य, कागज पर और मैदान पर...ऑस्ट्रेलिया RELAX"

दरअसल, डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी कैफ के बयान पर रिएक्ट किया था जिसके बाद कैफ ने इसका जवाब दिया है. वॉर्नर ने कैफ के कमेंट पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था कि, "मैं एमके (मोहम्मद कैफ) को पसंद करता हूं. दिक्कत ये है कि कागज पर क्या है, ये सब मायने नहीं रखता. अंत में वह मायने रखता है, तब आपको प्रदर्शन करना होता है. इसलिए ही इसे फाइनल बोलते हैं. यही दिन मायने रखता है और ये किसी भी टीम के हक में जा सकता है, यही खेल है. भारत ने फाइनल में पहुंचने तक लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले 2 लीग मैच गंवा दिए थे."

Advertisement
Advertisement

वहीं, फाइनल की बात करें तो भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार 137 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी थी. छठी बार भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Rahul Gandhi ने Amit Shah से फोन पर की बात | Jammu Kashmir | Omar Abdullah