डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने वर्ल्डकप के प्रदर्शन से सभी को तगड़ा जवाब दिया है. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने उनको प्लेइंग इलेवन में खिलाने से मना कर दिया था. हालांकि टी20 विश्वकप में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ना सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया बल्कि अपनी टीम को पहली बार टी20 विश्वकप का खिताब भी दिलाने में कामयाब रहे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ(Mohammad Kaif) ने डेविड वार्नर (David Warner) के हवाले से आईपीएल (IPL 2021) की टीम सनराइजर्स हैदाराबाद पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कई बार सूरज देर से निकलता है.
IND vs NZ: टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे केन विलियमसन, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
वॉर्नर ( David Warner) के लिए आईपीएल 2021 में मुश्किल समय रहा, लेकिन टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से अवार्ड से नवाजा गया. उन्होंने पूरे वर्ल्डकप में कुल 289 रन बनाए. इस दौरान वॉर्नर ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली जिसमें फाइनल में 38 गेंदों में 53 रन की पारी भी शामिल है. दुबई के मैदान पर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से करारी हार का स्वाद चखाया.
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ट्विटर पर वॉर्नर की फोटो के साथ लिखा- "खेल में, जीवन की तरह, कभी हार मत मानो. कुछ ही हफ्तों में, डेविड वार्नर अपनी आईपीएल टीम के लिए फिट नहीं थे लेकिन 2021 टी 20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. कभी-कभी सूर्योदय थोड़ा देर से होता है." वॉर्नर के अलावा अगर बात करें तो मिशेल मार्श ने भी बल्ले से शानदार खेल दिखाया,उन्होंने 50 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए. उनके इस कारनामे की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. यह ऑस्ट्रेलिया की पहली टी20 विश्व कप जीत थी, ऑस्ट्रेलिया को बारबाडोस में केंसिंग्टन ओवल में 2010 के फाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.
VIDEO: टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार