T20 WC 2024: ये चार टीमें पहुंचेंगी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में, मोहम्मद कैफ के भविष्यवाणी ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Mohammad Kaif on T20 WC 2024 Semifinalist: टीम इंडिया अपने टी 20 विश्व कप 2024 के अभियान का आगाज़ 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी और उसके बाद अगला मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammad Kaif Semifinal Team Prediction for T20 WC 2024

Mohammad Kaif Prediction of Semifinalist for T20 WC 20242 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024 Schedule) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियां कर रही हैं और अधिकतर टीमों ने तो अपने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप के सीजन की पहली ट्रॉफी अपने नाम की थी लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया दुबारा ये ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है लेकिन इस बार मौका भी है और टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India Squad T20 WC 2024)  को अगर देखें तो टीम बैलेंस नज़र आ रही है. जारी आईपीएल (IPL 2024) से भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फायदे की उम्मीद है क्योंकि भारतीय टीम के स्क्वाड में मौजूद अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं ऐसे में फॉर्मेट के लिहाज से भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप के विजेता के लिए प्रबल दावेदारों में शामिल है.

ये चार टीमें पहुंचेंगी सेमीफाइनल में 

इन सब दांव पेंच के बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif Prediction for T20 WC 2024 Semifinalist) ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है, कैफ की माने तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम में भारत, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम दावेदार है. मोहम्मद कैफ ने चौकाते हुए पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया में से किसी एक टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (India T20 World Cup Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप य़ादव, युजवेंद्र चहल, जसपीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Advertisement

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

जानिए ग्रुप स्टेज किससे किससे और कहां होगी भिड़ंत

  • 2 जून - यूएसए बनाम कनाडा - डलास
  • 2 जून - वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी - गुयाना
  • 3 जून - नामीबिया बनाम ओमान - बारबाडोस
  • 3 जून - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क
  • 4 जून - अफगानिस्तान बनाम युगांडा - गुयाना
  • 4 जून - इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड - बारबाडोस
  • 4 जून - नीदरलैंड बनाम नेपाल - डलास
  • 5 जून - भारत बनाम आयरलैंड - न्यूयॉर्क
  • 5 जून - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा - गुयाना
  • 5 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान - बारबाडोस
  • 6 जून - यूएसए बनाम पाकिस्तान - डलास
  • 6 जून - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड - बारबाडोस
  • 7 जून - कनाडा बनाम आयरलैंड - न्यूयॉर्क
  • 7 जून - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान - गुयाना
  • 7 जून - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - डलास
  • 8 जून - नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क
  • 8 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - बारबाडोस
  • 8 जून - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा - गुयाना
  • 9 जून - भारत बनाम पाकिस्तान - न्यूयॉर्क
  • 9 जून - ओमान बनाम स्कॉटलैंड - एंटीगुआ
  • 10 जून - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश - न्यूयॉर्क
  • 11 जून - पाकिस्तान बनाम कनाडा - न्यूयॉर्क
  • 11 जून - श्रीलंका बनाम नेपाल - फ्लोरिडा
  • 11 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया - एंटीगुआ
  • 12 जून - यूएसए बनाम भारत - न्यूयॉर्क
  • 12 जून - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड - त्रिनिदाद
  • 13 जून - इंग्लैंड बनाम ओमान - एंटीगुआ
  • 13 जून - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड - सेंट विंसेंट
  • 13 जून - अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद
  • 14 जून - यूएसए बनाम आयरलैंड - फ्लोरिडा
  • 14 जून - दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल - सेंट विंसेंट
  • 14 जून - न्यूजीलैंड बनाम युगांडा - त्रिनिदाद
  • 15 जून - भारत बनाम कनाडा - फ्लोरिडा
  • 15 जून - नामीबिया बनाम इंग्लैंड - एंटीगुआ
  • 15 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड - सेंट। लुसिया
  • 16 जून - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड - फ्लोरिडा
  • 16 जून - बांग्लादेश बनाम नेपाल - सेंट विंसेंट
  • 16 जून - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - सेंट लुसिया
  • 17 जून - न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद
  • 17 जून - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान - सेंट लुसिया

ऐसा है सुपर-8 और नॉकआउट का शेड्यूल

सुपर 8 शेड्यूल:

  • 19 जून - ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
  • 19 जून - बी1 बनाम सी2 - सेंट लुसिया
  • 20 जून - सी1 बनाम ए1 - बारबाडोस
  • 20 जून - बी2 बनाम डी2 - एंटीगुआ
  • 21 जून - बी1 बनाम डी1 - सेंट लुसिया
  • 21 जून - ए2 बनाम सी2 - बारबाडोस
  • 22 जून - ए1 बनाम डी2 - एंटीगुआ
  • 22 जून - सी1 बनाम बी2 - सेंट विंसेंट
  • 23 जून - ए2 बनाम बी1 - बारबाडोस
  • 23 जून - सी2 बनाम डी1 - एंटीगुआ
  • 24 जून - बी2 बनाम ए1 - सेंट। लुसिया
  • 24 जून - सी1 बनाम डी2 - सेंट विंसेंट

नॉकआउट:

  • 26 जून - सेमीफ़ाइनल 1 - गुयाना
  • 27 जून - सेमीफ़ाइनल 2 - त्रिनिदाद
  • 29 जून - फाइनल - बारबाडोस
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections Results से पहले Resort Politics शुरु, विधायकों की किलेबंदी में जुटी पार्टियां