'1980 के दशक...', कौन है वह पाकिस्तानी स्टार जो आज के समय में खेल रहा है पुराने जमाने का क्रिकेट? मोहम्मद कैफ ने बताया

Mohammad Kaif Slams Babar Azam: मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की जमकर आलोचना की है. उनका मानना है कि वह अभी भी 1980 के दशक की तरह वनडे क्रिकेट खेलते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Kaif

Mohammad Kaif Slams Babar Azam: पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी की हमेशा से ही आलोचना होती रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी उनको लेकर अपना विचार साझा किया है. 44 पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि बाबर आजम अभी भी 1980 के दशक का वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण में एक मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. जहां बाबर आजम विकेट पर काफी स्लो नजर आए थे. उस मुकाबले में उन्होंने कुल 90 गेंदों का सामना किया था. इस बीच 64 रन ही बना पाए थे. जिसकी वजह से पाकिस्तान को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

अहम मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद लोगों ने उनकी और ज्यादा आलोचना करनी शुरू कर दी है. कैफ का उस पारी को लेकर कहना है कि 30 वर्षीय खिलाड़ी ने बहुत धीमी गति से बल्लेबाजी की थी, जबकि टीम को उस मुकाबले में तेजी से रन बनाने की जरूरत थी क्योंकि आधुनिक क्रिकेट में यही मांग है.

पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान ने कैफ के हवाले से कहा, 'बाबर आजम अभी भी 1980 के दशक की तरह वनडे क्रिकेट खेलते हैं. पार्ट टाइम स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ दो बाउंड्री लगाकर बीच के ओवरों में सिंगल डबल से रन बटोरते हैं. आधुनिक क्रिकेट में यह काम नहीं करता है.'

बात करें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम के प्रदर्शन के बारे में तो यहां उनसे क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीद थी, लेकिन वह कुछ खास जलवा दिखाने में नाकामयाब रहे थे. टूर्नामेंट के दौरान उन्हें दो मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला. इस दौरान वह दो पारियों में 43.50 की औसत से 87 रन ही बना पाए. 

टूर्नामेंट में पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ था, जो बारिश की वजह से धुल गया. लीग चरण में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद दयनीय रहा. नतीजन उसे लीग राउंड से ही बाहर का रुख करना पड़ा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से ऐसी आतिशबाजी देखकर सूर्यकुमार यादव-माइकल वॉन-एबी डिविलियर्स भी हो जायेंगे हैरान

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: नागपुर हिंसा को लेकर 50 लोगों को हिरासत में लिया गया | NDTV India
Topics mentioned in this article