Mohammad Hafeez on Shubman Gill: बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की. भारत की जीत में मोहम्मद शमी और शुभमन गिल ने बेहतरीन खेल दिखाया, शमी ने जहां 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. भारत की जीत में गिल को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. गिल ने 129 गेंद पर नाबाद 101 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गिल ने 9 चौके और दो छक्के लगाने में सफलता हासिल की. गिल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स का दिल जीत लिया, गिल की बेहतरीन पारी को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हाफीज ने शुभमन गिल की तारीफ की है.
गिल को लेकर हाफीज ने पाकिस्तान के यू-ट्यूब चैनल tapmadofficial पर बात करते हुए कहा कि "यह बल्लेबाज विश्व क्रिकेट का दूसरा विराट कोहली करार दिया है, मोहम्मद हाफीज ने कहा, "शुभमन गिल पिछले तीन साल से अगला विराट कोहली बनने की कोशिश कर रहे हैं, जब से वो भारत की टीम में आए हैं, तब से गिल विराट कोहली की लिगेसी को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं. वो अपने आप को अगला विराट कोहली बनाने की कोशिश कर रहे हैं, गिल जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं उसे देखकर समझा जा रहा है कि वो कोहली की लिगेसी को आगे बढ़ाना चाहते हैं. आप देखिए सचिन तेंदुलकर की लिगेसी को विराट कोहली ने आगे बढ़ाया, अब गिल, कोहली की लिगेसी को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. "
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "जिस तरह से कोहली अपने प्राइम करियर में बल्लेबाजी किया करते थे, उसी तरह से गिल भी कर रहे हैं, गिल दबाव वाले मैच में मैच की परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं. गिल में भी कोहली की झलक नजर आती है. बांग्लादेश के खिलाफ गिल ने शतक लगाया लेकिन यह उनके वनडे करियर की सबसे धीमा शतक है. लेकिन मुझे ज्यादा खुशी हुई है कि उन्होंने पिच की स्थिति जिस तरह की थी, उसके साथ तालमेल बैठाकर बल्लेबाजी की, उसने मैच के दवाब को समझा और उसी के अनुसार बल्लेबाजी की, गिल ने गेम को कंट्रोल किया."
मोहम्मद हाफीज ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, "उसने अपने रवैये से अलग होकर बल्लेबाजी की, इसके बाद भी उसने मैच जिताऊ पारी खेली, यह देखना काफी अच्छा था. अभी उनकी क्या उम्र है. 25- 26.. इस उम्र में भी उसने जिस माइंड सेट के साथ बल्लेबाजी की वह कमाल है."