Abu Dhabi T10 League 2021: मोहम्मद आमिर ने लिया अपना नाम वापिस, ट्वीट करके बताई ये खास वजह

Abu Dhabi T10 League अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा स्वीकृत दुनिया का एकमात्र टी10 टूर्नामेंट है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आमिर ने इस बात की पुष्टि की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने स्वास्थ के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
T10 League से लिया नाम वापस
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) 19 नवंबर से शुरू होने वाली अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) से हट गए हैं. उन्होंने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह कोविड -19(covid-19 ) से प्रभावित हैं. आमिर ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "हाय हर कोई बस इतना कहना चाहता था कि मैं इस साल टी 10 लीग नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं कोविड से प्रभावित हो गया था लेकिन अब मैं ठीक हूं. अल्हमदुलिल्लाह बस शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आप लोगों की प्रार्थना की जरूरत है."

आपको  बता दें कि टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का पांचवां संस्करण अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. ये खेल का सबसे छोटा प्रारूप अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा होस्ट किया जाता है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा स्वीकृत दुनिया का एकमात्र टी10 टूर्नामेंट है. 

Advertisement

द्रविड़ की कोचिंग के बारे में बोले आर अश्विन, अभी कोई जल्दबाजी नहीं करूंगा

मोहम्मद आमिर हाल में टी20 विश्वकप के दौरान हरभजन सिंह के साथ काफी चर्चा में रहे थे. दोनों खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जमकर एक दूसरे पर हमले  बोले थे. पाकिस्तान की  भारतीय टीम पर टी20  विश्वकप में जीत के बाद शुरुआत मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की तरफ से हुई. उसके बाद भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी खूब पलटवार किया था. 

Advertisement

VIDEO:  सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अपनों से बिछड़े पाकिस्तानियों ने बॉर्डर पर बयां किया दुख दर्द | Attari Border