भारत नहीं यह टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब, मोहम्मद आमिर ने कर दी भविष्यवाणी

Mohammad Amir Prediction: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भविष्यवाणी करते हुए उस टीम का नाम बताया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोहम्मद आमिर और बाबर आजम

Mohammad Amir Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. टूर्नामेंट के सात मुकाबले बीत जाने के बाद कई टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. वहीं कई टीमों की नॉट आउट मुकाबलों में एंट्री भी हो चुकी है. ज्यों-ज्यों लीग चरण के मुकाबले समाप्त हो रहे हैं. त्यों-त्यों क्रिकेट जगत के पूर्व क्रिकेटर खिताब के प्रबल दावेदारों की घोषणा कर रहे हैं. 

इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपना विचार साझा किया है. पाकिस्तानी स्पोर्ट्स शो 'हारना मना है' में जब एंकर ने उनसे खिताब के प्रबल दावेदार के बारे में पूछा तो उन्होंने 'न्यूजीलैंड' का नाम लिया. 

ट्राई सीरीज में भी था न्यूजीलैंड का जलवा 

बता दें हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तानी जमीं पर ट्राई सीरीज खेला था. जहां कीवी टीम का प्रदर्शन काबिलेतारीफ था. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था. 

यही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. ग्रुप 'ए' में उन्होंने अबतक कुल दो मैच खेले हैं. इस बीच दोनों मुकाबलों में उन्हें जीत मिली है. 

पाकिस्तान को 60 रन से दी शिकस्त 

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला उन्होंने मेजबान टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 फरवरी को कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला था. जहां वह 60 रन के बड़े अंतर से मैदान मारने में कामयाब हुए थे. 

बांग्लादेश को पांच विकेट से धोया 

वहीं दूसरा मुकाबला उन्होंने 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला था. जहां 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैदान मारने में कामयाब रहे. इस जीत के साथ ही उन्होंने सेमी फाइनल में भी प्रवेश कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अक्षर पटेल को डिनर पर ले गए रोहित शर्मा? 'बापू' ने 'हिटमैन' के वादे का किया खुलासा, VIDEO


 

Featured Video Of The Day
Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच
Topics mentioned in this article