PSL: मैदान पर मोहम्मद आमिर की इस अभद्र हरकत से फैंस बौखलाए, पूर्व क्रिकेटर भी हुए नाराज- VIDEO

PSL: पाकिस्तान टीम के मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी बाबर आजम (Babar Azam) के लिए मैदान पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के विवादित शब्दों सुनकर हैरान थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mohammad Amir

Pakistan Cricket League: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपनी गेम के अलावा अपनी हरकतों को लेकर बार-बार सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को गेंदबाजी करते हुए अपने एक्शन के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. घटना के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी आमिर से इस बारे में बात की. हालाँकि, अफरीदी के शब्दों का आमिर पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने इस PSL मैच के दौरान मैदान पर एक और अभद्र इशारा कर फैंस को नाराज कर दिया.

आमिर ने इससे पहले गुस्से में आकर बाबर (Mohammad Amir vs Babar Azam) को देखते हुए क्रीज पर गेंद पटकी थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर बवाल काटा था. और अब आमिर ने एक बार फिर अपने विवादित हरकत से फैंस को नाखुश कर दिया है.

आमिर की हरकतों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था, "जब भी कोई खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करता है, या करता भी है, तो मैं उसे बात करने के लिए एक संदेश छोड़ देता हूं. इसी तरह, मैंने कल आमिर को मैसेज किया. मैंने उससे सम्मान पूर्वक बात की, लेकिन मैंने उसे डांटा भी. मैंने आमिर से कहा, 'तुम क्या चाहते हो?' आपने इतना सम्मान प्राप्त किया है, आपने अपनी प्रतिष्ठा पर धब्बा लगाया और वहां से आप ने वापसी की है. आपको एक तरह से नया जीवन मिला है. आप क्या करने की कोशिश कर रहे हैं?"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "ये कोई तरीका है? आपके आस-पास जूनियर्स हैं, आप बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे फैंस हैं जो यह देखकर निराश हैं. यहां तक कि हमने भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है और कभी-कभी, कैमरा हमें पकड़ लिया करता था. वहाँ परिवार हैं, आपको टेलीविजन पर बच्चे देख रहे हैं. आक्रामकता ठीक है, लेकिन इसे नियंत्रण में रखें."

Advertisement

यहां तक कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) भी बाबर के लिए मैदान पर आमिर के विवादित शब्दों सुनकर हैरान थे.

Advertisement

हालांकि, आमिर की हरकतों से कई क्रिकेट हस्तियां नाराज हो गई हैं, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि तेज गेंदबाज उनके बारे में कही जा रही बातों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. 

Advertisement

भारतीय महिला Cricket Team लगातार तीसरी बार विश्व कप के Semifinal में

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV