"पाकिस्तान टीम में कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं चाहिए क्योंकि..."मोहम्मद आमिर के बयान ने फैन्स के बीच मचाई खलबली

Mohammad Amir on Pakistan team, पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय हलचल मची हुई है, टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से नाराज हैं. शाहीन और बाबर के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Amir big statement viral

Mohammad Amir : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. दरअसल, हाल के समय में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा है. पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी. जिसके बाद से पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, अब आमिर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने खलबली मचा दी है. पाकिस्तान के dbtvsports के रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक बयान में कहा है कि पाकिस्तान की टीम में कोहली जैसे खिलाड़ी की दरकार नहीं है, क्योंकि हमारे पास बाबर आजम है. टीम को दरकार हैं.बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी है जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हो, जिससे टीम मजबूत बन सके. 

सोशल मीडिया पर आमिर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है. फैन्स इसको लेकर लगातार रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि बाबर आजम और कोहली को एक जैसे बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है, वहीं, बेन स्टोक्स इस समय दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर में से एक हैं. इस समय स्टोक्स इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं. 

Advertisement

बता दें कि आमिर भी इस बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे. लेकिन आमिर की वापसी कोई खास नहीं रही. टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी ने कोई असर नहीं छोड़ा. दूसरी ओर टी-ृ20 वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की टीम के बाहर होने के बाद टीम को लेकर काफी बातें शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार बाबर और शाहीन अफरीदी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. टीम दो गुटों में बंट गई है. 

Advertisement

वहीं, अब टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने पीसीबी से टीम के खिलाड़ियों को लेकर रिपोर्ट सौंपी है. उम्मीद की जा रही है कि अब पाकिस्तान क्रिकेट के कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru Teacher ने Student's Father से किया Affair, फिर किया 20 Lakhs का Extortion! | Crime Story