Mohammad Amir: कौन है वो पाकिस्तानी दिग्गज, जिसने मोहम्मद आमिर के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की?

Mohammad Amir Big Statement: मोहम्मद आमिर का कहना है कि 1990 के दशक के एक पूर्व क्रिकेटर ने उनके करियर को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Amir

Mohammad Amir Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने जबतक शिरकत किया, तबतक उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा. यही वजह है कि जब वह किसी बिंदु पर अपना विचार साझा करते हैं. तब उनका बयान सुर्खियों में आ जाता है. इस बार उन्होंने किसी अन्य खिलाड़ी को लेकर नहीं बल्कि अपने खुद के करियर पर चुप्पी तोड़ी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का कहना है कि 1990 के दशक के एक पूर्व क्रिकेटर ने उनके करियर को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की थी.

33 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि, उस शख्स का नाम नहीं बताया है. मगर इस बात पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वह पूर्व क्रिकेटर उन्हें फंसाना चाहता था. समा टीवी पर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, '90 के दशक के एक पूर्व क्रिकेटर ने मेरे करियर को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की थी.'

मौजूदा समय में वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और दुनिया भर के लीग क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं. उनको उम्मीद है कि ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद वह एक दिन आईपीएल में भी जलवा बिखेरेंगे. 

Advertisement

मगर खबर लिखे जाने तक उन्हें ब्रिटिश नागरिकता हासिल नहीं हुई है. आमिर की पत्नी ब्रिटेन की नागरिक हैं. उसी के तहत उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया है. 

Advertisement

आमिर मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में व्यस्त हैं. यहां वह क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से जलवा बिखेर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लीग में उन्होंने आठ मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 16.16 की औसत से 12 सफलता हाथ लगी है. जारी सीजन में उन्होंने 7.41 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: 1000 साल पुराने मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का के साथ की विधिवत पूजा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
MS Dhoni On Retirement: IPL से संन्यास पर धोनी ने कह दी ये बड़ी बात | Chennai Super Kings
Topics mentioned in this article