Mohammad Amir Excellent Inswinger: इंटरनेशनल लीग टी20 2025 का पांचवां मुकाबला आज (14 जनवरी 2025) गल्फ जायंट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर्मेंट की घोषणा करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी इनस्विंगर से हर किसी को दीवाना बना दिया है.
दरअसल, डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से पारी का पहला ओवर लेकर मैदान में आए आमिर के सामने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज एडम लीथ थे. लीथ के सामने आमिर ने पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर एक लेंथ डिलीवरी डाली. जहां उन्होंने जोरदार तरीके से बल्ला घुमाया, लेकिन यहां वह एक रन ही प्राप्त करने में कामयाब रहे.
लीथ के इस सिंगल के साथ ही स्ट्राइक भी चेंज हो गया. दूसरी गेंद उन्होंने कैप्टन जेम्स विंस के सामने डाली. यहां विंस ने भी सिंगल के स्ट्राइक चेंज किया. अब एक बार फिर आमिर के सामने लिथ थे. इस बार भी उन्होंने गेंद को ऑफ स्टंप पर ही रखी. मगर गेंद टप्पा खाने के बाद अपना कोण चेंज किया और तेजी से अंदर की तरफ घूम गई.
यहां जब तक लिथ आमिर के इस बेहतरीन गेंद को समझ पाते. तबतक गेंद उनकी पैड से जा टकराई थी. नतीजन उन्हें एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा. आउट होने से पूर्व लिथ ने कुल दो गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 50.00 की स्ट्राइक रेट से महज एक रन बनाने में कामयाब रहे.
वहीं बात करें मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह 5.75 की किफायती इकोनॉमी से महज 23 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार लीथ के अलावा निचले क्रम के खिलाड़ी मुहम्मद सगीर खान बने.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा, वजह बनी यह परंपरा