Moeen Ali on greatest T20 batsmen in the World Cricket: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज मोईन अली ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो टी-20 में दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज मानते हैं. Beard Before Wicket के यू-ट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर ने उस खिलाड़ी के बारे में बताया है. मोईन अली ने वीरेंद्र सहवाग और आंद्रे रसेल को नहीं बल्कि क्रिस गेल को दुनिया का सबसे खतरनाक और ग्रेट टी20 बल्लेबाज करार दिया है. अली ने कहा कि, "गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं. टी-20 में अबतक के सबसे महान बल्लेबाज." बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने गेल को आईपीएल ऑल टाइम इलेवन टीम में भी जगह दी है.
गेल के करियर की बात की जाए तो (Chris Gayle - Cricket Player West Indies)इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 79 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 1899 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक औकर 14 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा ओवरऑल टी-20 में गेल ने 463 मैच में 14562 रन बनाए हैं. गेल ने इस दौरान 22 शतक औऱ 88 अर्धशतक जमाए हैं. गेल का स्ट्राइक रेट टी-20 में 144.75 का रहा है. टी20 में गेल 1056 छक्के लगाने में सफल रहे हैं जो किसी भी बल्लेबाज की ओर से टी-20 में लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. (Moeen Ali on Chris Gayle)
गेल आईपीएल (Chris Gayle record in IPL) में ग्रेटेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. क्रिस गेल ने आईपीएल में 142 मैच खेलकर 3333 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल है. आईपीएल में गेल का स्ट्राइक रेट 148.97 का रहा है. गेल के रिकॉर्ड को देखकर यकीनन हम सकते हैं कि इस बल्लेबाज के जैसा खतरनाक बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में कोई नहीं है.
मोईन अली की आईपीएल ऑल टाइम इलेवन (Moeen Ali Picks All time IPL XI)
क्रिस गेल, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, धोनी, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कागिसो रबाडा, हार्दिक पंड्या