क्या सचमुच सर्वश्रेष्ठ है नसीम-शाहीन-हारिस की तिकड़ी? मोइन अली के बयान ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई सनसनी

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली ने पाकिस्तानी पेस अटैक को लेकर जो बयान दिया है, वो पाक टीम के फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आएगा क्योंकि अली ने इस पेस तिकड़ी को सिर्फ अच्छा माना, बेस्ट नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Moeen Ali: क्या सचमुच खतरनाक है नसीम-शाहीन-हारिस की तिकड़ी?

Moeen Ali Reaction on Naseem Shah, Shaheen Shah Afridi and Haris Rauf: पाकिस्तान क्रिकेट के तेज गेंदबाज नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को तिकड़ी को कई पाक दिग्गज विश्व में सबसे बेहतर मानते हैं. इस अटैक ने कई टीमों के खिलाफ पाकिस्तानी टीम को रिजल्ट दिलाया है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा था, जिसमें इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम रहा था. यह तीनों हाल के समय में पाकिस्तानी गेंदबाज की रीढ रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व ऑल-राउंडर मोइन अली की मानें तो यह तिकड़ी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय सर्किट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से एक नहीं हैं.

2022 वर्ल्ड कप के बाद से यह तीनों तेज गेंदबाज कुछ ऐसा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. दूसरी तरफ उनकी टीम भी संघर्ष कर रही है. पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया. पाकिस्तानी टीम के इतने खराब प्रदर्शन के बाद इस पेस अटैक को लेकर बने हाइप पर सवाल उठे थे. नसीम-शाहीन-हारिस इन तीनों आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा रहे. इन तीनों का हाल ही में घरेलू मैदान पर प्रदर्शन भी खराब रहा.

मोइन अली ने कहा कि वह पाकिस्तान के विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज पैदा करने की धारणा को नहीं समझ सके और कहा कि शाहीन-नसीम-रऊफ तिकड़ी को अंतरराष्ट्रीय वर्ग में केवल एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आंका गया है. हाल ही में बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए मोइन अली ने कहा,"लोगों के पास यही चीज़ है. खासकर पाकिस्तानी बैकग्राउंड वाले लोग. वे कहेंगे कि पाकिस्तानी सीमर सर्वश्रेष्ठ हैं. मेरा मानना ​​है कि नहीं, वे नहीं हैं. वे अच्छे हैं, लेकिन वे सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं."

Advertisement

मोइन अली ने आगे कहा,"नसीम शाह, शाहीन और हारिस रऊफ बहुत अच्छे हैं. हम यह नहीं कह रहे हैं कि वे बुरे हैं, लेकिन वे सर्वश्रेष्ठ भी नहीं हैं." हालांकि, अली ने लगातार तेज गेंदबाज तैयार करने के लिए पाकिस्तान की जमीनी स्तर की प्रणाली की सराहना की. उन्होंने कहा,"पाकिस्तान के पास यह चीज़ है कि वे बहुत अच्छे तेज़ गेंदबाज़ पैदा करते हैं. फिर, यह उनकी कोचिंग प्रणाली में कुछ है जहां वे पाकिस्तानियों को अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से प्रशिक्षित करते हैं."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का यह पेस अटैक बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था और तीनों मिलकर केवल 6 विकेट ले पाए. इस अटैक की कोशिश अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों के दौरे के दौरान खुद को साबित करने का लक्ष्य होगा. जहां अफरीदी और रऊफ रविवार से शुरू होने वाले टी20 के दौरान एक्शन में होंगे, वहीं शाह वनडे टीम का हिस्सा है, जो तीन मैच खेलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: आईपीएल से पहले खूंखार हुए ईशान किशन, 258 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन, 16 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के फाइनल के इस रिकॉर्ड को देखकर सर पकड़ लेंगी बाकी टीमें, शायद ही कोई कर पाए ऐसा

Featured Video Of The Day
AR Rahman के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में करवाया गया भर्ती | BREAKING NEWS