संन्यास के बाद NDTV से मिताली राज ने की खुलकर बात, पढ़िए पूरा इटंरव्यू

"मुझे नहीं पता, शायद मैं इसे आजमा सकती हूं, लेकिन अभी मैंने वास्तव में डांस पर वापस जाने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. जब मैंने डांस से क्रिकेट की ओर रुख किया उसे अब बहुत लंबा समय हो गया है"

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मिताली राज ने 23 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेला
नई दिल्ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने 23 साल लंबे अपने क्रिकेट करियर को पिछले सप्ताह अलविदा कह दिया. उनके नाम इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं. मिताली ने एनडीटीवी से अपने रिटायरमेंट के बाद खास बातचीत की. 

मिताली ने क्रिकेट को दिए अपने इतने लंबे करियर के अलावा भी महिलाओं को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करने के काम के लिए भी याद किया जाएगा. भारतीय महिलाओं को क्रिकेट की मुख्यधारा से जोड़ने में भी उन्होंने अहम भूमिका अदा की है. 

उनसे पूछा गया-  मिताली, आधी जिंदगी आप कैंपों में रही हैं और अपना बैग पैक कर रही थी अब ऐसी कौन सी चीजें हैं जो आपकी लाइफ में बदल जाएंगी ? 

Advertisement

मिताली: मुझे लगता है कि मेरी दिनचर्या जरूर बदल गई है. मुझे अब सुबह जल्दी उठने और अपने दिन की योजना बनाने या एक सप्ताह की योजना बनाने या अगली सीरीज की तैयारी की योजना बनाने की आवश्यकता नहीं है. उस मायने में, हाँ, जीवन थोड़ा धीमा हो गया है और बहुत सी अन्य चीजों के लिए समय है, जिनका में तब नहीं कर पाती थी जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 

Advertisement

प्रश्न: क्या भरतनाट्यम वापस जाने की आपकी कोई योजना है?

मिताली: मुझे नहीं पता, शायद मैं इसे आजमा सकती हूं, लेकिन अभी मैंने वास्तव में डांस पर वापस जाने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है. जब मैंने डांस से क्रिकेट की ओर रुख किया उसे अब बहुत लंबा समय हो गया है, लेकिन जब पढ़ने, स्केचिंग की बात आती है, तो ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका मैंने वर्षों से आनंद लिया है, लेकिन उन चीजों में निवेश करने के लिए कभी भी ज्यादा समय नहीं मिला. तो शायद मैं उन्हें एक शौक के रूप में लेने की कोशिश करूंगी. 

Advertisement

प्रश्न: मिताली, आपको किस पल में लगा कि 23 साल के लंबे करियर को छोड़ने का यह सही समय है? क्या यह न्यूजीलैंड में हार के बाद था ?

Advertisement

मिताली: नहीं, जब मेरे संन्यास की बात आई, तो मैं कुछ साल पहले ही बहुत स्पष्ट थी कि विश्व कप मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा.  कुछ  इंटरव्यू थे जिनमें मैंने पहले ही इसका उल्लेख किया था. 

* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
*

Featured Video Of The Day
America से भारत लाया जा रहा है आतंकी हैप्पी पासिया, Punjab में 14 आतंकी हमले करवाने का आरोप
Topics mentioned in this article