भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अपने करियर में शुक्रवार को एक बेहद अहम मील का पत्थर पार किया, जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में (सभी फॉरमैट को मिलाकर) 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. लखनऊ में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ जारी एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला के तीसरे वन-डे मैच में मिताली ने यह मुकाम हासिल किया.
भारतीय वन-डे टीम की कप्तान ने एन बॉश का शिकार बनने से पहले अपनी पारी में 36 रन बनाए. मिताली ने अपने समूचे करियर में अब तक वन-डे में 6,974, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2,364 रन बनाए हैं. दाएं हाथ की 38-वर्षीय बल्लेबाज़ मिताली ने 10 टेस्ट मैचों में भी 663 रन बनाए हैं.
मिताली राज अब दुनिया की ऐसी दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने सभी फॉरमैट में मिलाकर 10,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. इंग्लैंड की शारलॉट एडवर्ड्स इससे पहले यह कारनामा कर चुकी हैं.
अपने करियर में यह मुकाम हासिल करने के तुरंत बाद मिताली अगली ही गेंद पर आउट हो गईं, जब वह बॉश की गेंद को सीधे मिडविकेट पर मिगनॉन डु प्रीज़ को थमा बैठीं.
मिताली राज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जून, 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वन-डे इंटरनेशनल मैच से की थी.