"IPL नहीं, आस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट खेलना सर्वोपरि है..", स्टार्क ने WTC Final जीतने के बाद कसा तंज

Mitchell Starc का मानना है कि वह आस्ट्रेलिया के लिये खेलते समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. स्टार्क के लिये आस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलना सर्वोपरि है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Mitchell Starc के बयान ने जीता दिल

Mitchell Starc: मौजूदा पीढी के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने खुद को आईपीएल समेत फ्रेंचाइजी क्रिकेट से दूर रखा है और उनका मानना है कि वह आस्ट्रेलिया के लिये खेलते समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं. स्टार्क के लिये आस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलना सर्वोपरि है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में युवा क्रिकेटर भी ऐसा ही सोचेंगे. स्टार्क के कई साथी खिलाड़ी आईपीएल (IPL), बिग बैश (BBL) समेत दुनिया की शीर्ष टी20 लीगों में खेल रहे हैं लेकिन स्टार्क इस मोह से दूर रहे हैं.

उन्होंने ‘ द गार्जियन' से कहा ,"मुझे आईपीएल अच्छज्ञ लगा और यार्कशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलना भी लेकिन आस्ट्रेलिया के लिये खेलना मेरी प्राथमिकता है, मुझे इसका कोई मलाल नहीं, पेसा आता जाता रहेगा लेकिन मुझे जो मौके मिले, उसके लिये मैं कृतज्ञ हूं." स्टार्क ने कहा ,"टेस्ट क्रिकेट सौ से अधिक साल से खेला जाता रहा है और आस्ट्रेलिया के लिये खेलने वाले 500 से कम पुरूष खिलाड़ी है जो इसे अपने आप में खास बनाता है."

उन्होंने कहा ,"मेरे भीतर का परंपरावादी उम्मीद करता है कि आने वाले पीढी के लड़के और लड़कियां टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे, फ्रेंचाइजी क्रिकेट में इतना पैसा है कि इसका ही बोलबाला दिख रहा है. " 

स्टार्क ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल खेला था, उन्होंने कहा "मैं फिर आईपीएल खेलना चाहूंगा लेकिन मेरा दीर्घकालिन लक्ष्य आस्ट्रेलिया के लिये अच्छा खेलना है, प्रारूप चाहे जो हो. आस्ट्रेलिया ने ओवल पर भारत को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीता."

--- ये भी पढ़ें ---

* "आप IPL के लिए तो ऐसा नहीं सोचते.." रोहित शर्मा के 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' के सुझाव पर सुनील गावस्कर का फूटा गुस्सा
* ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: किसको है HMPV से खतरा, क्या है वायरस के लक्षण, जानें हर Update | China Virus
Topics mentioned in this article