IND vs AUS: "oh dear..', मिचेल स्टार्क की इस गेंद को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया 'बॉल ऑफ़ द सेंचुरी'

Mitchell Starc ns Ashwin: एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबतक शानदार परफॉर्मेंस किया है , भारत की पहली पारी केवल 180 रन पर सिमट गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mark Waugh big Statement on Mitchell Starc Bowling

Mark Waugh on Mitchell Starc: एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc:) ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट लेने  में सफल रहे. भारतीय पारी केवल 180 रन ही बना सकी. भारत की पारी में सबसे बड़ी पारी नीतीश कुमार रेड्डी ने खेली. नीतीश ने 42 रन बनाकर टीम के स्कोर को 180 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. टेस्ट मैच में एक समय भारत के स्कोर एक विकेट पर 69 रन था लेकिन इसके बाद स्टार्क की गेंदबाजी का जादू एडिले़ड की पिच पर छाया और पूरी टीम आखिर में 180 रन पर आउट हो गई. 

स्टार्क ने 6 विकेट लिए और एडिलेड में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने में सफलता हासिल की. वहीं, मैच के दौरान स्टार्क ने जिस अंदाज में अश्विन को LBW आउट किया, उस गेंद की चर्चा हो रही है. स्टार्क ने अश्विन को अपनी बेहतरीन स्विंग गेंद से चकमा दिया जिसका जवाब भारतीय स्पिनर के पास नहीं था. 

बता दें कि जिस गेंद पर अश्विन आउट हुए वह गेंद  यॉर्कर लेंथ  पर थी, गेंद हवा में स्विंग करती है और सीधे पैड पर जाकर लग जाती है. अश्विन अपना बल्ला नहीं लगा पाते हैं. तीसरे अंपायर इस गेंद को चेक करते हैं कि गेंद कहीं लेग स्टंप को छोड़ तो नहीं रही है लेकिन पता चलता है कि अश्विन स्टंप के सामने हैं. अंपायर अश्विन को पवेलियन जाने का इशारा कर डालते हैं. 

Advertisement

इसी गेंद को लेकर मार्क वॉ (Mark Waugh) ने रिएक्ट किया है और इस गेंद की तुलना बॉल ऑफ द सेंचुरी से कर डाली है, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कमेंट्री के दौरान कहा, "यह लगभग सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी... जिसे खेलना लगभग असंभव था."

Advertisement

बता दें कि जब मैदानी अंपायर ने आउट किया तो अश्विन ने रिव्यू लिया लेकिन रिव्यू में साफ पता चला कि अश्विन आउट हैं. इसको लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने रिएक्ट किया और कहा, यह मेरे द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ रिव्यू में से एक है." यहां वॉन ने गेंद की तारीफ की और अश्विन पर तंज कसा.

Advertisement

वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे. भारत से अब ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 94 रन पीछे है.  नाथन मैकस्वीनी 38 और लाबुशाने 20 रन बनाकर नाबाद थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर आज अहम बैठक, तीनों सेना प्रमुख से बात करेंगे Defence Minister Rajnath Singh