IND vs AUS: मिचेल स्टार्क का बल्ले से धमाका, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

Mitchell Starc world record in Perth Test: भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रन बनाकर आउट हो गई लेकिन स्टार्क ने बल्ले से एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Starc

Mitchell Starc world record in Perth Test: पर्थ टेस्ट मैच (Perth Test match) में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने ऐतिहासिक कमाल कर दिखाया है. स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 112 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. अपीन 26 रन की पारी के दौरान स्टार्क ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में नंबर 8 या उससे नीचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्टार्क ने अबतक 607 रन भारत के खिलाफ  नंबर 8 या उससे नीचले क्रम पर  बल्लेबाजी हुए बना लिए हैं. स्टार्क ने 28 पारियों के दौरान इस खास मुकाम को हासिल करने में सफलता हासिल की है. स्टार्क के बाद भारत की ओऱ से नंबर 8 या उससे नीचले क्रम पर बल्लेबाहजी करते हुए सबसे ज्यादा रन डेनियल विटोरी के नाम है. डेनियल विटोरी ने 17 पारियों में 511 रन बनाए थे. 

टेस्ट मैचों में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन: (Most runs vs India batting at No.8 or lower in Tests)

607 - स्टार्क, 28 इनिंग, 26.39 औसत

511 - विटोरी, 17 इनिंग, 39.30 औसत

470 - ब्रॉड, 32 इनिंग, 17.40 औसत

393 - आई स्मिथ, 9 इनिंग, 43.66 औसत

376 - एम जॉनसन, 22 इनिंग, 23.50 औसत

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो  जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा किया और आस्ट्रेलियाई टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय 104 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 46 रन की बढत मिली . भारत के लिये बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि हर्षित राणा को तीन और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. आस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलते हुए 37 रन जोड़े । भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे.

बता दें कि स्टार्क और जोश हेडलवुड ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की. वहीं, दोनों टीमों की पहली पारी में स्टार्क और हेज़लवुड के बीच 10वें विकेट की साझेदारी एकमात्र ऐसी साझेदारी है जो 100+ गेंदों तक चली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Rahul Gandhi ने Amit Shah से फोन पर की बात | Jammu Kashmir | Omar Abdullah
Topics mentioned in this article