Mitchell Starc : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc in IPL 2025) ने आईपीएल 2025 में बचे मैचों में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है. एएपी को पता चला है कि धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को बता दिया था कि वह लीग खत्म नहीं कर पाएंगे. वहीं, अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. स्टार्क को देखकर फैन ने उनका वीडियो बना लिया. यह उस समय का वीडियो है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा तनाव के कारण टी20 लीग के निलंबित होने के बाद वह देश छोड़कर अपने देश जा रहे हैं. वहीं ,स्टार्क का जब फैन की ओर से वीडियो बनाया जा रहा था तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस बात से बेहद नाखुश नजर आए. फैन ने जैसे ही गेंदबाज को देखा, उसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने उसे साफ तौर पर 'दूर चले जाने' को कहा. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस' के अनुसार, स्टार्क ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि वह धर्मशाला वाले मैच के एक सप्ताह बाद टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे. इस मैच को आस-पास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण अगले दिन लीग को निलंबित कर दिया गया था.बीसीसीआई ने संघर्ष विराम के बाद सरकार से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद 17 मई से इसे फिर से शुरू करने की घोषणा की. इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह तीन जून को खेला जायेगा.
दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी स्टार्क इस सत्र में टीम के लिए अब तक टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी.