WI vs AUS: अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने मचाई खलबली, ब्रेट ली का महारिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Mitchell Starc record in Test: स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान अभी तक एक विकेट लिए हैं लेकिन एक विकेट लेकर स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mitchell Starc record Most wickets in career in Tests+ODIs+T20Is
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है.
  • स्टार्क के नाम अब 383 पारियों में कुल 719 विकेट हो गए हैं, जबकि ब्रेट ली ने 392 पारियों में 718 विकेट लिए थे.
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट शेन वार्न के नाम हैं, जिन्होंने 463 पारियों में 999 विकेट लिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Mitchell Starc record :  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (West Indies vs Australia, 3rd Test) में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)ने इतिहास रच दिया है. स्टार्क ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान अभी तक एक विकेट लिए हैं लेकिन एक विकेट लेकर स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया है. स्टार्क अब इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. स्टार्क के नाम यह खबर लिखे जाने तक 383 पारी में 719 विकेट हो गए हैं. वहीं, ब्रेट ली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 392 पारी में 718 विकटे दर्ज है. (Brett Lee vs Mitchell Starc)

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है. वॉर्न के नाम 999 इंटरनेशनल विकेट लेने का कमाल दर्ज है. वहीं, ग्लेन मैक्ग्रा - ने 492 इंटरनेशनल पारी में कुल 948 विकेट लिए थे. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले बॉलर

शेन वॉर्न - 463 पारियों में 999 विकेट (एक मैच आईसीसी के लिए)
ग्लेन मैक्ग्रा - 492 पारियों में 948 विकेट (एक मैच आईसीसी के लिए)
मिचेल स्टार्क - 383 पारियों में 719 विकेट
ब्रेट ली - 392 पारियों में 718 विकेट

Advertisement

केवलन एंडरसन को किया बोल्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान स्टार्क ने अपनी खतरनाक गेंद पर ओपनर केवलन एंडरसन को बोल्ड कर मैच में पहली सफलता हासिल की. कैमरून ग्रीन ने 46 और स्टीव स्मिथ ने 48 रन की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ ने 4 विकेट तो वहीं, जस्टिन ग्रीव्स ने तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की. वहीं, पहले दिन के खेल के बाद वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 16 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी 209 रन पीछे है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farewell के दौरान अंतरिक्ष से बोले Shubhanshu Shukla - 'आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है'
Topics mentioned in this article