Mitchell starc IPL Auction 2025: पिछले आईपीएल ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले आईपीएल ऑक्शन में स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे लेकिन इसबार के ऑक्शन में स्टार्क को बड़ा झटका लगा है. मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिल्स ने आधे से भी कम दाम पर खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. स्टार्क को 11 करोड़ 75 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. (Mitchell Starc sold to Delhi Capitals in IPL 2025 auction)
अर्धदीप सिंह को मिले 18 करोड़
बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा. सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रूपये की लगाई थी जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा.
ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी
भारत के ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. पंत को लखनऊ ने RTM के तहत 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा . मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े .