IND vs AUS: "ट्रॉफी हमारे हाथ में होगी..." ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी को लेकर किया बड़ा दावा

Mitchell Starc: मिशेल स्टार्क का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में तीन दशक में पहली बार पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिससे यह सीरीज उनकी टीम के लिए प्रतिष्ठित एशेज के समान महत्वपूर्ण हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Australia: मिशेल स्टार्क को उम्मीद है कि उनकी टीम इस बार भारत के खिलाफ सीरीज के सभी मैच जीतने में सफल होगी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में तीन दशक में पहली बार पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिससे यह सीरीज उनकी टीम के लिए प्रतिष्ठित एशेज के समान महत्वपूर्ण हो गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर में शुरू होने वाली महत्वपूर्ण सीरीज में 1991-92 के बाद पहली बार पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. बता दें, ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाया है जबकि भारत ने इस बीच लगातार चार सीरीज जीती हैं. भारत ने इस दौरान दो बार 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया है.

एशेज के समान महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर ट्राफी

मिचेल स्टार्क ने बॉर्डर गावस्कर ट्राफी को लेकर वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से कहा"इस बार यह पांच मैच की सीरीज होगी जिससे यह एशेज के समान महत्वपूर्ण हो गई है." स्टार्क न केवल श्रृंखला जीतने का इरादा रखते हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम क्लीन स्वीप करे, विशेष कर तब जबकि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. उन्होंने कहा,"हम अपनी घरेलू धरती पर प्रत्येक मैच में जीत हासिल करना चाहते हैं और हम यह भी जानते हैं कि भारत की टीम काफी मजबूत है."

भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में अभी पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. स्टार्क ने कहा,"भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. इसलिए प्रशंसकों और निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए एक बहुत ही रोमांचक सीरीज होने वाली है. उम्मीद है कि आठ जनवरी को ट्रॉफी हमारे हाथ में होगी."

Advertisement

100 टेस्ट खेलने को लेकर बोले मिचेल स्टार्क

स्टार्क 100 टेस्ट मैच खेलने से केवल 11 मैच दूर हैं और बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का अभी लंबी अवधि के प्रारूप से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा,"जब भी मुझे बैगी ग्रीन कैप पहनने का मौका मिलता है तो यह बहुत खास लगता है. उम्मीद है कि गर्मियों के सत्र में हम पांचो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहेंगे. जहां तक 100 टेस्ट मैच खेलने का सवाल है तो निश्चित तौर पर यह बहुत खास होगा."

Advertisement

स्टार्क अगले महीने सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएंगे और इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी के लिए न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे. उन्होंने कहा,"मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट हमेशा प्राथमिकता में रहा है. आगामी सत्र में हमें सात टेस्ट मैच खेलने हैं. इनमें से पांच भारत और दो श्रीलंका के खिलाफ होंगे. हमारे लिए ये मैच प्राथमिकता में हैं. हम सभी अभी भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए तैयारी कर रहे हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "2006 में अभ्यास शुरू किया था..." इस 'ब्रह्मास्त्र' को सीखने में रविचंद्रन अश्विन को लगे थे इतने साल, पहली बार खुद किया खुलासा

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: "बहुत खतरनाक..." रविचंद्रन अश्विन ने कोच पर निर्भर रहने को लेकर बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Vijay Shah | Colonel Sophia Qureshi | India Pak Tension | Balochistan Liberation Army
Topics mentioned in this article