'श्रेयस ने...', पिच और 4 स्पिनरों के अलावा इन 2 खिलाड़ियों ने दी न्यूजीलैंड को शिकस्त, मैच के बाद सैंटनर का सनसनीखेज बयान

Mitchell Santner Big Statement After Defeat Against India: भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद कैप्टन मिचेल सैंटनर काफी निराश नजर आए. उन्होंने पिच के मिजाज को लेकर कहा कि ये पिच उन पिचों से काफी धीमी थी. जिनपर अब तक हम खेल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mitchell Santner

Mitchell Santner Big Statement After Defeat Against India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण का आखिरी मुकाबला रविवार (दो मार्च) को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम को 44 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर काफी निराश नजर आए. खासकर पिच की हरकत को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ये पिच (दुबई की पिच) उन पिचों (पाकिस्तान की पिच) से काफी धीमी थी. जिनपर अब तक हम खेल रहे थे. भारतीय टीम ने मध्य के ओवरों में अपना पूरा नियंत्रण बनाए रखा.'

मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में जबर्दस्त लय में नजर आए. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने निचले क्रम में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन बटोरे. दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए सैंटनर ने कहा, 'श्रेयस ने मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की. वहीं हार्दिक ने खूबसूरती के साथ मैच को खत्म किया. पिच हमारी उम्मीद से ज्यादा घूम रही थी. हमारे पहले हुए मुकाबलों से ज्यादा यहां गेंद स्पिन हो रही थी.'

भारतीय स्पिनरों की सराहना करते हुए मिचेल सैंटनर ने कहा, 'ऐसे में चार क्वालिटी स्पिनरों के खिलाफ खेलना काफी मुश्किल हो जाता है. पॉवरप्ले में हमने अहम विकेट चटकाए. केन विलियमसन का फॉर्म में आना हमारे लिए काफी अच्छी बात है.'

Advertisement

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है, जो लाहौर में पांच मार्च को खेला जाएगा. इस मैच के बारे में बात करते हुए सैंटनर ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका एक शानदार टीम है. उन पिचों (पाकिस्तान की पिच) पर जहां काफी तेजी और उछाल देखने को मिल रही है. वैसी परिस्थिति में उनके पास चार बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'अच्छा सिरदर्द...', जीत के बाद टेंशन में रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड को पीटने के बाद बताया कौन बढ़ा रहा है दर्द

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News | Tahawwur को फांसी का खौफ! | मिलती रहेगी 200 यूनिट फ्री बिजली? | Lucknow Hospital Fire
Topics mentioned in this article