KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर की बराबरी कर मचाया तहलका

KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mitchell Marsh: मिचेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली

मिचेल मार्श ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों के दम पर 81 रन बनाए. एडन मार्करम के साथ पारी की शुरुआत करने आए मिचेल मार्श ने लखनऊ को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की. लखनऊ को पहला झटका मार्करम के रूप में लगा, जो 47 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इसके बाद टीम को 170 के स्कोर पर मार्श के रूप में दूसरा झटका लगा. वहीं मार्श ने आउट होने से पहले एक बड़े रिकॉर्ड क्लब में जगह बनाई.

मिचेल मार्श ने इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

मिचले मार्श का यह मौजूदा सीजन का चौथा अर्द्धशतक है. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के एक संस्करण में पहले पांच मैचों के बाद सबसे अधिक 50 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. कोहली ने 2016 में पहले पांच मैचों में 3 अर्द्धशतक और एक शतक जड़ा था. जबकि वॉर्नर ने 2016 में चार अर्द्धशतक जड़े थे. वहीं गेल ने 2018 में ऐसा किया था.

आईपीएल सीज़न की पहली 5 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • विराट कोहली 2016 50/100: 3/1
  • डेविड वार्नर 2016 50/100:4/0
  • क्रिस गेल 2018 50/100: 4/0
  • मिशेल मार्च 2025 50/100: 4/0

आईपीएल 2025 में चल रहा मार्श का बल्ला

मिचेश मार्श के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में अपने डेब्यू के बाद से 2024 तक, 36 पारियों में सिर्फ 3 अर्द्धशतक लगाए थे. लेकिन इस सीजन मार्श अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों में 72, हैदराबाद के खिलाफ 31 गेंदों में 52, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 गेंदों में 60 रन बनाए थे. हालांकि, पंजाब के खिलाफ वो खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं अब कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 48 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: वापसी पर 'खाली हाथ' जसप्रीत बुमराह, नहीं मिला कोई विकेट, जानें आखिरी बार कब नहीं मिली थी सफलता

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Purple Cap: किसके पास है पर्पल कैप, हार्दिक ने दिलचस्प बनाई रेस, यहां देखें सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders
Topics mentioned in this article