Mitch Starc on MS Dhoni : ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल के आगाज से पहले एक बड़ा बयान दिया है जिसने खासकर भारतीय फैन्स के बीच खलबली मची दी है. स्टार्क ने उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसका क्रेज और स्टारडम भारत में देखकर वो खुद भी चौंक गए थे. स्टार्क ने कोहली नहीं बल्कि धोनी को लेकर ये बातें की है. स्टार्क ने कहा है कि "आईपीएल के दौरान धोनी के फैन और स्टारडम को देखकर वह हैरान रह गए थे. धोनी भारतीय फैन्स के लिए किसी इमोशनल से कम नहीं हैं. धोनी को आईपीएल के दौरान देखना काफी मजेदार रहा. जब वो बल्लेबाजी करने आते थे तो पूरा स्टेडियम शोर मचाता था. मैंने आईपीएल के कुछ मैच टीवी पर देखें जिसमें चेन्नई खेल रही थी. पूरा स्टेडियम पीले रंग रंगा हुआ था. धोनी के क्रेजी फैन्स को देखना एक अलग अनुभव था".
स्टार्क ने आगे कहा, "धोनी के फैन्स उसे देखकर क्रेजी हो रहे थे. देखकर रोंगटे खड़े गए. मैंने सीएसके के खिलाफ चेन्नई में कुछ मैच खेले, जब वो बल्लेबाजी करने आया तो स्टेडियम का जो नराजा था मैंने ऐसा पहले कभी नहीं सुना था और न देखा था. स्टेडियम में 30 हजार लोग होंगे और सभी एक सुर में धोनी-धोनी कह रहे थे. यकीनन चौंकाने वाला था. "
बता दें कि इस बार आईपीएल में स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते दिखेंगे. पिछले सीजन में स्टार्क केकेआर की टीम की ओर से खेले थे. 2024 के आईपीएल में स्टार्क ने केकेआर की ओर से 13 मैच खेलते हुए 17 विकेट लिए थे. अबतक आईपीएल में स्टार्क ने 39 मैच खेलते हुए कुल 51 विकेट लिए हैं. बता दें कि पिछले सीजन स्टार्क को केकेआर ने 24.75 करोड़ देखकर खरीदा था. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
आईपीएल 2025 के लिए सीएसके की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर. अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ
दिल्ली कैपिटल्स (DC) –
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, मिचेल स्टार्क, फाफ डु प्लेसिस,, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी