Michael Vaughan on Mohammed Hafeez: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez On Virat kohli) ने विराट कोहली की शतकीय पारी को लेकर तंज कसा था और उसके सेल्फिश पारी करार दिया था. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया एक्स पर रिएक्ट करते हुए हफीज को फटकार लगाई थी. वॉन ने हफीज के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए लिखा था. "क्या बकवास है, हफीज, भारत ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए 8 टीमों को हराया है.. कोहली के पास 49 शतक है. उनकी आखिरी पारी एक मुश्किल पिच पर एंकर की भूमिका वाली पारी थी.. उनकी टीम 200 से ज्यादा रनों से जीती है." (Mohammad Hafeez over 'selfish' comment)
अब एक बार फिर इंग्लिश पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हफीज पर निशाना साधा है लेकिन इस बार कुछ अलग ही अंदाज में. दरअसल, माइकल वॉन ने कोहली की तस्वीर शेयर की है जिसमें वो गेंदबाजी अपनी गेंदबाजी के जरिए हफीज को बोल्ड करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर वॉन ने लिखा, "ऐसा लग रहा कि कोहली ने आपको बोल्ड कर दिया था. यही कारण है कि आप लगातार कोहली पर तंज कस कर रहे हैं."
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान द्वारा किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. माइकल वॉन ने जिस अंदाज में हफीज का मजाक उड़ाया है वह फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. बता दें कि कोहली ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की बल्लेबाजी की थी. अबतक कोहली ने 543 रन बना लिए हैं जिसमें दो शतक दर्ज है. वर्ल्ड कप के इतिहास में कोहली ने अबतक कुल 1573 रन बना लिए हैं.
किंग कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली से आगे इस समय रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 1743 रन बनाए हैं तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 2278 रन वर्ल्ड कप में बनाए थे. वर्ल्ड कप के करियर में कोहली ने 4 शतक अबतक लगा चुके हैं.
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
वनडे में कोहली ने 49 शतक बना लिए हैं. एक शतक लगाते ही कोहली, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अब देखना है कि 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ पाते हैं या नहीं.