IPL 2025: ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला रोहित शर्मा, माइकल वॉन की भविष्यवाणी ने विश्व क्रिकेट को किया हैरान

Michael Vaughan Picks Replacement of Rohit Sharma: SRH ने IPL 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 44 रनों की शानदार जीत दर्ज की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan on Rohit Sharma Replace

Michael Vaughan Picks Replacement of Rohit Sharma: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी को देखकर बड़ा बयान दिया है.अभिषेक शर्मा ने इस मैच में शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और हर गेंद पर बड़े शॉट लगाने की कोशिश की. उनकी इसी बल्लेबाजी शैली से प्रभावित होकर माइकल वॉन ने कहा कि आने वाले समय में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा की जगह अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं.

वॉन ने दोनों खिलाड़ियों की बैटिंग स्टाइल की तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह रोहित गेंद को हिट करने की काबिलियत रखते हैं, वैसा ही टैलेंट अभिषेक में भी नजर आता है. वॉन का यह बयान भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. IPL में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे अभिषेक शर्मा को भविष्य का स्टार माना जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आगे भी इसी लय में खेलते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर पाते हैं या नहीं.

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के शानदार अर्धशतक बेकार गए, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर 44 रनों की शानदार जीत दर्ज की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का देशभर में प्रदर्शन, JPC अध्यक्ष Jagdambika Pal ने क्या कहा?