माइकल वॉन ने पाकिस्तान को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, जानकर शोएब अख्तर के भी उड़े होश

Michael Vaughan World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ भारतीय टीम का सेमीफाइनल मैच हो सकता है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसको लेकर भविष्यवाणी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Michael Vaughan की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Michael Vaughan  prediction for World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (SA vs NZ) को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने में सफलता हासिल की है. साउथ अफ्रीकी की जीत के बाद इंग्लैड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan ) ने एक बार फिर भविष्यवाणी की है. दरअसल, इंग्लिश पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया है और सेमीफाइनल को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. वॉन ने उम्मीद जताई है कि हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच हो. वॉन ने लिखा, "भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK SemiFinal) सेमीफाइनल, कोलकाता में..कोई और ऐसा सोच रहा है.." इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के इस पोस्ट पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया और लिखा, "पहले भी इन चीजों ने हमें खराब किया है." वॉन और अख्तर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बता दें कि न्यूजीलैंड के हारने से अब सेमीफाइनल की रेस दिसचस्प बन गई है. दरअसल, अब पाकिस्तान की टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचना का रास्ता है. अगर अब पाकिस्तान अपने सभी मैच बड़े अंतर के साथ जीतने में सफल रहती है तो  फिर उलटफेर हो जाएगा और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. पाकिस्तान की टीम को 4 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. जो भी टीम इस मैच को जीतने में सफल रहेगी वह टीम सेमीफाइनल की ओर अपना कदम आगे बढ़ा देगी. 

Advertisement

दूसरी ओर पाकिस्तान चाहेगा कि आज भारतीय टीम श्रीलंका को हराने में सफल रहे. यदि भारतीय टीम ने श्रीलंका को हरा दिया तो श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान के पास मौका बन जाएगा.वहीं, अफगानिस्तान की टीम के परिणाम पर भी पाकिस्तान की नजर रहेगी. पाकिस्तान चाहेगा कि यहां से अफगानिस्तान की टीम अब एक भी मैच नहीं जीत पाए. 

Advertisement

कैसे हो सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल (IND vs PAK World Cup Semi Final)
बता दें कि यदि पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज के साथ नंबर 4 पर रहती है और भारतीय टीम टॉप पर रहती हो तो फिर भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गॉर्डन में सेमीफाइनल मैच हो सकता है. दरअसल, समीकरण साफ है. जो टीम टॉप पर रहेगी उस टीम का मुकाबला नंबर 4 पर रहने वाली टीम के साथ होगा और वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम का मुकाबला तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होगा. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई में तो वहीं 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच ईडन गॉर्डन में खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: क्या नई साजिशें रचने लगा है पाक Army Chief Asim Munir? | NDTV India