Michael vaughan Picks Mitchell starc and Jasprit Bumrah : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ऐसे दो गेंदबाजों का चुनाव किया है जिन्हें वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. इसका कारण यह है कि पूर्व कप्तान ने एक इंटरव्यू में ऐसे गेंदबाजों का चुनाव किया है जिनपर वो विषम परिस्थिति में सबसे ज्यादा विश्ववास करेंगे. क्रिकबज पर बात करते हुए पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने दो गेंदबाजों का नाम बताया है. पूर्व दिग्गज इंग्लिश कप्तान से पूछा गया कि "यदि आखिरी के दो ओवर में 30 रन बनाने हैं तो आप किन दो गेंदबाजों का चुनाव करेंगे, जो डिफेंड कर पाए. इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने जवाब दिया और कहा कि "ऐसी परिस्थिति में वो मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह पर भरोसा करेंगे."
यानी पूर्व इंग्लैंड कप्तान के नजर में इस समय स्टार्क और बुमराह ऐसे दो गेंदबाज हैं जो किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं. बता दें कि आईपीएल 2025 में स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं तो वहीं, जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की टीम में हैं. हाल ही में बुमराह की वापसी हुई है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब बुमराह पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और आईपीएल में अपनी परिस्थिति दर्ज करा चुके हैं.
दूसरी ओर मिचेल स्टार्क जो पिछले सीजन में केकेआर की टीम का हिस्सा थे. इस सीजन अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. स्टार्क ने अबतक दिल्ली के लिए शानदार गेंदबाजी की है. स्टार्क को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली ने 11.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन स्टार्क ने अबतक 4 मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, स्टार्क के पूरे रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस गेंदबाज ने अबतक 45 मैच में 60 विकेट लिए हैं.