माइकल वॉन की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2025 में ये टीमें बनाएंगी टॉप चार में जगह

IPL 2025 Qualifier Team: अब यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में क्या वॉन की भविष्यवाणी सही साबित होती है या फिर कोई टीम सभी को चौंकाकर टॉप 4 में जगह बना लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan Picks IPL 2025 Qualifier Team

Michael Vaughan Prediction on IPL 2025 Qualifier: पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने 22 मार्च से शुरु हो रहे IPL 2025 के लिए अपनी टॉप 4 टीमों की भविष्यवाणी कर दी है, हालांकि क्रिकबज के द्वारा शेयर किये गए वीडियो में वॉन ने कुल 6 टीमों को टॉप चार की रेस में रखा है. उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI), पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटंस (GT), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सबसे मजबूत टीम माना है. वॉन के अनुसार, ये टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की सबसे बड़ी दावेदार होंगी.

 टीमों की रेटिंग  

माइकल वॉन ने हर टीम के स्क्वॉड की गहराई और संतुलन को देखते हुए 10 में से अंक दिए हैं.  
गुजरात टाइटंस (GT) - 9 पॉइंट  
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 8 पॉइंट  
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - 8 पॉइंट  
मुंबई इंडियंस (MI) - 7.5 पॉइंट  
पंजाब किंग्स (PBKS) - 7 पॉइंट  
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - 6.5 पॉइंट  

माइकल वॉन ने राजस्थान रॉयल्स (6.5), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)  6.5, दिल्ली कैपिटल्स (DC) - 5 और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - को 6 अंक दिए हैं. इसके चलते उन्होंने इन टीमों को IPL 2025 के टॉप 4 से बाहर रखा है.  

Advertisement

 क्या IPL 2025 में वॉन की भविष्यवाणी सही होगी?  

हालांकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, लेकिन वॉन का मानना है कि गुजरात, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई जैसी टीमें अपने संतुलित स्क्वॉड के चलते बाकी टीमों से आगे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में क्या वॉन की भविष्यवाणी सही साबित होती है या फिर कोई टीम सभी को चौंकाकर टॉप 4 में जगह बना लेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sikandar Film की Shooting के दौरान किस हाल में थे Salman Khan? | Jatin Sarna Exclusive Interview