MI vs KKR: " अपने नाम की वजह से टीम में हैं वरना...", रोहित शर्मा के खराब फॉर्म को देख माइकल वॉन का माथा ठनका, ऐसे रिएक्ट कर मचाई खलबली

Michael Vaughan on Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा अबतक कोई खास नहीं कर पाए हैं. रोहित केकेआर के खिलाफ मैच में 13 रन बनाकर आउट हुए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan react on Rohit Sharma

Michael Vaughan on Rohit Sharma: केकेआऱ  (KKR) के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस  (Mumbai Indians) को भले ही 8 विकेट से जीत मिली, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फ्लॉप हो गए. रोहित केवल 13 रन ही बना सके. रोहित लगातार सस्ते में आउट हो रहे हैं जिसको लेकर अब पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने रिएक्ट किया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मची दी है. रोहित शर्मा को लेकर पूर्व इंग्लिश कप्तान ने क्रिकबज पर बात करते हुए कमेंट किया है. क्रिकबज पर बातचीत में वॉन ने रोहित शर्मा को लेकर बात की और कहा, "अब रोहित को केवल बल्लेबाज के रूप में ही आंका जाएगा क्योंकि वह मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ के कप्तान नहीं हैं. बल्लेबाज को इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि फ्रैंचाइज़ ने अधिकांश मैचों में मैदान में उनके अनुभव का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है."

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैं हमेशा मुंबई में रोहित शर्मा के बारे में सोचता रहता हूं. अगर वह भारतीय कप्तान बनने के लिए काफी अच्छे हैं, तो वह मुंबई में कप्तान क्यों नहीं हैं? मैं हमेशा ऐसा कह सकता हूं क्योंकि मुझे यह समझ में नहीं आता. वह भारत के लिए एक शानदार कप्तान हैं. उन्होंने शानदार काम किया है."

माइकल वॉन ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "आपको पिछले कुछ सालों में व्हाइट बॉल के खेल में जो हुआ है, उसे देखना होगा, अब, अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के लिए सबसे अच्छा खिलाड़ी माना जाता है, तो वे फ़्रैंचाइज़ी टीम की कप्तानी के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी कैसे नहीं हो सकते? वे पूरे सीज़न में खेलेंगे.. "

Advertisement

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने आगे कहा, "आप उनके नंबरों को देखें, आपको याद रखना होगा, हम रोहित को अब सिर्फ़ एक बल्लेबाज के रूप में आंक रहे हैं, क्योंकि वे कप्तान नहीं हैं.  अगर आपका नाम रोहित शर्मा नहीं है, तो आप शायद आप टीम में अपनी जगह खो रहे हैं. रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए ये  रन काफी कम हैं."

Advertisement

आईपीएल 2025 सीज़न में अबतक रोहित ने 0, 8 और 13 के स्कोर बनाए हैं. वॉन को लगता है कि अगर रोहित अभी भी टीम के कप्तान होते, तो चीजें बहुत अलग होतीं, क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें नेतृत्व क्षमता में उनकी सलाह को महत्व देता. लेकिन, एक बल्लेबाज के रूप में, यह पर्याप्त नहीं है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के उन पतियों की कहानी जिन्हें लगता है कि शादी एक आतंकवादी घटना है?