Michael Vaughan on top three Pakistani batsmen of all-time: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने पाकिस्तान के टॉप तीन ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाजों का चुनाव किया है. फोक्स क्रिकेट के साथ बात करते हुए माइकल वॉन ने पाकिस्तान क्रिकेट से तीन ऐसे बल्लेबाजों का चुनाव किया है जिसे वो सबसे महान मानते हैं. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने जहीर अब्बास और सईद अनवर को महान पाकिस्तानी बल्लेबाजों की श्रेणियों में जगह नहीं दी है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने नंबर तीन पर बाबर आजम को जगह दी है. वॉन के अनुसार बाहर पाकिस्तान के ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर 3 पर आते हैं. माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट पर कहा, "मेरा तीसरा नंबर बाबर आजम है. उसने टेस्ट टीम में अपनी जगह खो दी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वह अपनी जगह वापस हासिल कर लेगा. वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज है और सभी प्रारूपों में उसका औसत 47 है. वनडे मैचों में, उनका औसत लगभग 57 है.
वॉन ने इंजमाम-उल-हक को दूसरे स्थान पर रखा है. उन्होंने कहा, "मेरा दूसरा नंबर इंजी है. वह सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करते थे. उसे विकेटों के बीच दौड़ना पसंद नहीं था, लेकिन उसे इसकी जरूरत नहीं थी क्योंकि वह गेंद को मैदान से बाहर मार सकता था."
इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने नंबर वन पर जावेद मियांदाद को जगह दी है . उन्होंने कहा, "जावेद मियांदाद मेरे नंबर एक खिलाड़ी हैं.. क्या खिलाड़ी थे.. वह हमेशा प्रतिस्पर्धी थे.. वह खतरनाक थे."
हाल ही में पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीत के साथ शुरुआत की जबकि पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में नौ विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, मोहम्मद रिजवान की टीम ने सीरीज के निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम करने में सफलता हासिल कर ली है. अब पाकिस्तान की टीम टी-20 सीरीज खेलने वाली है.