"मेरी समझ से परे है...",टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम के इस फैसले से चौंके इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन

Michael Vaughan On Border Gavaskar trophy: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेलने वाली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Vaughan On IND vs AUS:

Michael Vaughan On Indian team: आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले से हैरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आशंका जताई है कि मैच अभ्यास के बिना भारतीय टीम ‘प्रतिस्पर्धी मानसिकता' के साथ कैसे खेलेगी. भारत ने पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया की घरेलू टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था.

वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स ' से कहा ,"मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वाड' (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यो खेलना चाहती ."

उन्होंने कहा , "ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे. यह समय ही बतायेगा". भारत ने अपनी ‘ए ' टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड' मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है. वे पर्थ में वाका की मुख्य पिच पर अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं.

Advertisement

भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वाका की मुख्य पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच तैसा है और इस पर अभ्यास करने से शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को फायदा होगा.

Advertisement

वॉन ने कहा , "मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती. वाका की विच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है". आस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे.

Advertisement

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेलने वाली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को बीच एडिलेड में होगा. वहीं, सीरीज का तीसरा मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न में होगा तो वहीं, सिडनी   में 3 से 7 जनवरी के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर PM Modi का स्ट्रिक्ट एक्शन, आतंकियों के घर को किया जा रहा जमींदोज | JK