Michael Clarke supports BCCI's stance on Harry Brook: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से ठीक पहले लीग से अपना नाम वापस लेने वाले इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर बीसीसीआई (BCCI) ने दो सालों का बैन लगाया है. आईपीएल के नए नियमों के तहत बीसीसीआई ने ब्रूक पर बैन लगाया है. हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) द्वारा आईपीएल नीलामी में 6.25 करोड़ में खरीदा गया था. ब्रुक ने आईपीएल से हटने का कारण अपनी राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं की तैयारी के लिए समय और क्रिकेट से ब्रेक लेना बताया है. वहीं अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने बीसीसीआई के इस फैसला का समर्थन किया है.
मोईन अली और आदिल राशिद के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बीसीसीआई द्वारा ब्रुक को अगले कुछ सालों के लिए टूर्नामेंट से बैन करने के फैसले का समर्थन किया है. क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा,"ऐसा लगता है कि हैरी ब्रूक ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं लेकिन मैं समझता हूं कि आईपीएल ऐसा क्यों करेगा. प्रत्येक खिलाड़ी अधिक पैसा चाहेगा, लेकिन एक बार जब आप नीलामी में जाते हैं और आपको खरीद लिया जाता है, तो आपको इसका सम्मान करना होगा और समझना होगा कि आप केवल इसलिए बाहर नहीं निकल सकते क्योंकि आपको उतनी राशि का भुगतान नहीं किया गया है जितना आप चाहते हैं."
क्लार्क ने कहा, "वह एक अद्भुत खिलाड़ी है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि अगर वह चाहेगा तो वह आईपीएल का हिस्सा बनेगा. लेकिन शायद उसके पास अपने कारण होंगे. हर व्यक्ति को यह विकल्प चुनना होगा - आईपीएल या घरेलू प्रतियोगिता में जाना."
माइकल क्लार्क ने आगे कहा,"मुझे याद नहीं है कि यह पहला साल था या दूसरा, लेकिन मैंने अपना नाम वापस ले लिया क्योंकि मेरे परिवार में किसी का निधन हो गया था. मैं परिवार, अंतिम संस्कार और अन्य चीजों के लिए घर आता हूं. इसलिए अगर कोई व्यक्तिगत कारण है, तो मुझे लगता है कि आईपीएल इसे समझेगा और इसका सम्मान करेगा, लेकिन अगर ऐसा इसलिए है क्योंकि आपको वह पैसा नहीं मिल रहा है जो आप चाहते हैं, तो वे उस पर कार्रवाई करेंगे और आपको इसका सम्मान करना होगा."
माइकल क्लार्क से पहले इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है. ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है. मोईन ने 'बीयर्ड बिफोर क्रिकेट' पॉडकास्ट में कहा,"यह सख्त नहीं है. मैं इससे सहमत हूं. कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं. इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है. बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं." ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे मोईन ने कहा,"उसे भूल जाइये , अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो. मैं इस नियम से सहमत हूं."
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे को सबसे कम तो ऋषभ पंत को सबसे अधिक, जानें किस कप्तान को मिल रही कितनी सैलरी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "बेहद मुश्किल..." माइकल क्लार्क ने बताया उस टीम का नाम जिसके लिए आसान नहीं होगा मौजूदा सीजन