'ये अफवाहें सच नहीं हैं.. ',विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर माइकल क्लार्क का बड़ा बयान

Michael Clarke react on Virat Kohli’s Test retirement call: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की बात को जानकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क हैरत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Clarke Big Statement on Virat Kohli’s Test retirement Buzz

Michael Clarke on Virat Kohli's Test retirement call : विराट कोहली ने अचानक से ही अपने टेस्ट रिटायरमेंट का मन बना लिया है. कोहली ने इस बारे में जानकारी बीसीसीआई को दे दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड कोहली को मनाने में हैं. लेकिन अबतक विराट की ओर से बीसीसीआई को कोई जवाब नहीं आया है. वहीं, जब से कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की बात सामने आई है फैन्स हैरत में हैं. पूर्व दिग्गज भी कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट की बात को पचा नहीं पा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क भी कोहली के फैसले से हैरत में हैं और इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. 

माइकल क्लार्क ने विराट कोहली (Michael Clarke on Virat Kohliके फैसले पर अपनी राय साझा की है. उन्होंने कहा कि  उम्मीद है कि अफवाहें सच नहीं होंगी और उनके साथ कोई भी टीम बेहतर टीम होगी.  रेवस्पोर्ट्ज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अफवाहें सच नहीं होंगी. मेरा मानना ​​है कि विराट में अभी भी टेस्ट में बहुत रन हैं और उनकी मौजूदगी से कोई भी टीम बेहतर बनती है.”

क्लार्क ने कोहली को लेकर कहा है कि, "वह एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें कोई भी टीम मिस करेगी. उनके अंदर अभी काफी भूख हैं, मैं समझता हूं कि उन्हें अपने फैसले पर विचार करनी चाहिए,  एक कप्तान के रूप में उनकी रणनीतिक समझ बेहतरीन थी और उन्हें रिप्लेस करना बेहद मुश्किल होगा."

Advertisement

इसमें कोई संदेह नहीं है, कोहली के  टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगेगा. कोहली ने टेस्ट में 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं , विराट के नाम 30 अर्धशतक भी दर्ज है. बता दें कि हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली के बल्ले से केवल एक शतक निकले थे. इस सीरीज में कोहली ने 5 टेस्ट मैच खेले और कुल 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. कोहली केवल 23.75 की औसत के साथ ही रन बना सके थे. 

Advertisement

दूसरी ओर हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब यदि कोहली भी टेस्ट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो फिर दो दिग्गज के टेस्ट से अलग होने से यकीनन भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगेगा. यही कारण है कि बीसीसीआई कोहली को मनाने की कोशिश में लगा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के Washim में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई | NDTV India