IND vs AUS: माइकल क्लार्क ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर चुनी बेस्ट टेस्ट XI, इस दिग्गज को जगह न देकर चौंकाया

Michael Clarke on India-Australia combined Test XI, भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर बेस्ट टेस्ट XI का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Clarke on India-Australia combined

Michael Clarke picks India-Australia combined Test XI : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिलाकर बेस्ट टेस्ट XI का ऐलान किया है. यू-ट्यूब चैनल TAB के साथ बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान क्लार्क ने सदी के ऐसे 11 खिलाड़ियों को चुना है जिन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया बेस्ट टेस्ट 11 में जगह दी है. क्लार्क ने ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और मैथ्यू हेडन को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान की पसंद रिकी पोंटिंग बने हैं. 

नंबर 4 पर क्लार्क ने सचिन तेंदुलकर का चुनाव किया है. इसके अलावा पूर्व कंगारू कप्तान ने विराट कोहली को पांचवें नंबर पर जगह दी है. कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन माइकल क्लार्क ने अपनी इस खास इलेवन में कोहली को नंबर 5 पर जगह दी है. 

इसके अलावा नंबर 6 पर क्लार्क को स्टीव स्मिथ को चुना है. वहीं, विकेटकीपर केे तौर पर पूर्व कप्तान की पसंद एडम गिलक्रिस्ट हैं. क्लार्क ने विकेटकीपर के चुनाव को लेकर एक शर्त भी रखी है. अगर मैच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाता है तो वो एडम गिलक्रिस्ट को अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन में जगह देंगे वहीं, अगर मैच भारत में है तो धोनी विकेटकीपर की भूमिका में होंगे.

Advertisement

माइकल क्लार्क ने शेन वार्न को स्पिनर के तौर पर अपनी इस खास टीम में शामिल किया है. क्लार्क ने इस टीम में वार्न को एक मात्र स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज के लिए माइकल क्लार्क ने ग्लेन मैकग्राथ, जसप्रीत बुमराह और रेयान हैरिस को इस टीम में जगह दी है. 

Advertisement

माइकल क्लार्क की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट XI (India-Australia combined Test XI)

वीरेंद्र सेहवाग, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया में)/ एमएस धोनी (भारत में), शेन वार्न, रयान हैरिस, जसप्रीत बुमराह, ग्लेन मैकग्राथ

Advertisement

12वां खिलाड़ी: मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया में) और जहीर खान (भारत में)

जसप्रीत बुमराह, वसीम अकरम और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज को जगह नहीं

माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह, वसीम अकरम और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ियों को जगह न देकर हैरान कर दिया है. बता दें कि बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है तो वहीं, वसीम अकरम को दुनिया का सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाज माना जाता है तो वहीं, टेस्ट में द्रविड जैसा बल्लेबाज आजतक नहीं हुआ है. इसके बाद भी क्लार्क ने इन खिलाड़ियों को जगह न देकर यकीनन फैन्स को चौंकाने का काम किया है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article