IND vs AUS: माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी, सिडनी टेस्ट में ये दो खिलाड़ी शतक जमाकर मचाएंगे खलबली

Michael Clarke Prediction on Sydney Test, पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पांचवें टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ी भविष्य़वाणी कर दी है. जिसने फैन्स को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS: माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी

Michael Clarke Prediction on IND vs AUS, 5th Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच कोलेकर भविष्यवाणी की है. Beyond23 Cricket पॉडकॉस्ट में बात करते हुए पूर्व कंगारू कप्तान ने पांचवें टेस्ट मैच को लेकर बात की है. क्लार्क ने माना है कि पांचवां टेस्ट मैच ड्रा होगा. यही नहीं, पूर्व दिग्गज ने ये भी भविष्यवाणी की है कि जसप्रीत बुमराह और नाथन लियोन पांचवें टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट अपनी-अपनी टीम के लिए लेने में सफल रहेंगे. माइकल क्लार्क ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा और भारत की ओर से विराट कोहली (Michael Clarke  on  Virat Kohli) सिडनी टेस्ट मैच में शतक लगाने में सफल रह सकते हैं.

 क्लार्क ने अपनी बात रखते हुए कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोहली का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा. ऐसे में कोहली के लिए यह एक बड़ा टेस्ट मैच होने वाला है. मैं चाहूंगा कि कोहली सिडनी टेस्ट मैच में शतक लगाकर अपने फैन्स को झूमने का मौका दें. कोहली को ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है और वो ऑस्ट्रेलिया में भी काफी विख्यात हैं."

बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Most runs in Test at AUS: Sydney Cricket Ground) सिडनी में कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 248 रन बनाने में सफलता हासिल की है. जिसमें एक शतक शामिल है. Kohli ने साल 2015 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में 147 रन की पारी खेली थी. 

माइकल क्लार्क ने कोहली (Michael Clarke on Usman Khawaja) के अलावा उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को लेकर भी भविष्यवाणी की और कहा है कि, "उस्मान ख्वाजा खराब फॉर्म में हैं लेकिन मुझे लगता है कि आखिरी टेस्ट में उनके बल्ले से बडे़ रन आने वाले हैं. ख्वाजा पांचवें टेस्ट मैच में शतक लगा सकते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ये भी माना है कि सिडनी टेस्ट मैच ख्वाजा के टेस्ट करियर का आखिरी मैच साबित हो सकते हैं. क्लार्क ने कहा कि, अब समय आ गया है कि ख्वाजा टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दें. मुझे लगता है कि सिडनी टेस्ट ख्वाजा के करियर का आखिरी मैच होगा. अब उन्हें युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए."

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Michael Clarke  on  Rohit Sharma)को लेकर भी बात की और कहा कि, "रोहित अपना आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेलने वाले हैं. मैं भी रोहित के लिए उम्मीद करुंगा कि वो आखिरी टेस्ट मैच में अपने बल्ले से धमाल मचाने में सफल रहें."

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!