किसके सर सजेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ताज, वर्ल्ड क्रिकेट के इस दिग्गज के भविष्यवाणी ने चौंकाया

Champions Trophy 2025 Final Winner Prediction: टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Champions Trophy 2025 Final Winner Prediction: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज माइकल एथरटन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है. माइकल एथरटन ने उन टीम के बारे में बात की है जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जीत सकता है. माइकल एथरटन ने (Michael Atherton Final Winner prediction on Champions Trophy 2025) स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी राय दी है. एथरटन ने फाइनल के विजेता के तौर पर दक्षिण अफ्रीका को चुना है और उन्हें उम्मीद है की चोकर्स के टैग को पीछे छोड़कर अफ्रीका इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनेगी.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. वहीं, फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. इस बार पाकिस्तान और दुबई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाली है जिसमें भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में अपने मैच खेलेगा. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मुकाबले 50 ओवर के होंगे और ये मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.

भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. भारत का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी धारक और मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.

Advertisement

वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), सितांशु कोटक भारत के बल्लेबाजी कोच होंगे रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
Featured Video Of The Day
1 April Rules Change: New Financial Year की शुरुआत, आज से लागू बजट 2025, जानें बड़े UPDATES |GST| UPI