MI vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 200/5 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 47 गेंदों में 8 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और मुंबई को जीत दिला दी. बता दें कि इस मैच में जीत के साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की मुंबई इंडियंस की बरकरार है. अब अगर बैंगलोर को जीत मिलती है तो मुंबई क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. लेकिन अगर बैंगलोर हार जाती है तो मुंबई क्वालिफाई कर जाएगी.
इससे पहले मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 200/5 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 83 रन मयंक अग्रवाल ने बनाए वहीं विवरांत शर्मा ने 69 रनों की पारी खेली. वहीं मुंबई की तरफ से आकाश मधवाल ने 4 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक