MI vs RCB: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल ने मिलकर बेंगलुरु के लिए बनाया महारिकॉर्ड, 17 साल में पहली बार हुआ ऐसा

MI vs RCB, Virat Kohli- Devdutt Padikkal Script History: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन फिर मैदान पर देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली का तूफान देखने को मिला और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli- Devdutt Padikkal: विराट कोहली-देवदत्त पडिक्कल ने जमकर की कुटाई

Virat Kohli- Devdutt Padikkal Script History: आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले में नाबाद अर्द्धशतक जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिलाने वाले विराट कोहली, के लिए अगले कुछ मुकाबले रनों के लिहाज से अच्छे नहीं रहे. लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में बल्लेबाजी पिच पर विराट कोहली ने ऐसी पारी खेली, तो इतिहास के पन्नों में अमर हो गई. पहले विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए फिर उसके बाद देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले कभी भी नहीं बना पाई थी.

टॉस हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खराब शुरुआत

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद बल्लेबाजी को उतरी बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही. टीम को 4 के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा. लेकिन इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली का तूफान देखने को मिला. 

दोनों ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और मैदानों के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. दोनों ने पहले पावरप्ले में 73 रन जोड़े. यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा पावरप्ले में बनाया गया सबसे अच्छा स्कोर है. इससे पहले बेंगलुरु ने 2011 में चेन्नई में मुंबई के खिलाफ पावरप्ले में 68 रन बनाए थे.

Advertisement

पडिक्कल-कोहली का तूफान

पडिक्कल और कोहली की बल्लेबाजी का आलम यह था कि पहले दो ओवरों को छोड़ दें तो बेंगलुरु ने बाकी के चार ओवरों में 10 या उससे अधिक रन बटोरे. पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने आए दीपक चाहर के ओवर में दो छक्के और एक चौके के दम पर पडिक्कल ने 20 रन बनाए. 

Advertisement

कोहली और पडिक्कल के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान पडिक्कल ने 22 गेंदों में 37 रन बनाए तो कोहली ने 30 गेंदों में 52 रन बनाए. पडिक्कल विग्नेश पुथूर का शिकार बने.

Advertisement

कोहली का अर्द्धशतक

विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ 29 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा. कोहली 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या का शिकार बने. कोहली ने 42 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्कों के दम पर 67 रनों की पारी खेली. कोहली अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन वो बड़ा शॉट खेलकर आउट हुए. कोहली ने अपनी पारी के दौरान 159.52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Advertisement

बात अगर वानखेड़े के मैदान पर विराट कोहली के प्रदर्शन की करें तो उन्होंने यहां पर टी20 क्रिकेट में 55.86 की औसत और 149.64 की स्ट्राइक रेट से 838 रन बनाए हैं. कोहली ने इस मैदान पर 8 अर्द्धशतक लगाए हैं. जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 92 रन है. बता दें, कोहली ने वानखेड़े में कुल 22 मैच खेले हैं. आउट होने से पहले कोहली ने रजत पाटीदार के साथ 48 रनों की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: न्यूजीलैंड में मिली शर्मनाक हार के बाद PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दिया इस्तीफा? सामने आया ये बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
Donald Trump के Tariff 'Bomb' से तहस-नहस हुआ Pakistan और Bangladesh का Share Market