MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 6 विकेट से दर्ज की आसान जीत

MI vs RCB : IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
MI vs RCB Live Score : आईपीएल में आज रोहित vs विराट, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI?
नई दिल्ली:

MI vs RCB : IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 54वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया. मुंबई ने तूफानी बल्लेबाज़ी जारी रखी और आरसीबी के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की. पहले ईशान किशन ने मुंबई को ताबड़तोड़ शुरूआत दी और 21 गेंदों में 42 रन जड़ दिए. इसके बाद आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, जिन्होंने 35 गेंद में 83 रनों की ज़बरदस्त पारी खेलते हुए बैंगलोर से मैच छीन लिया. सूर्या ने अपनी 83 रनों की पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए. बैंगलोर की तरफ से वानिंदु हसरंगा और विजय कुमार वैशाक ने 2-2 विकेट चटकाए. 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 200/6 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए वहीं कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 65 रनों की पारी खेली. विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं मुंबई की तरफ से जेसन बेहरेनडोर्फ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. 

मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोरकार्ड

दोनों ही टीमों की इलेवन कुछ इस प्रकार रहीं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI)

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

Advertisement


मुंबई इंडियंस (प्लेइंग XI)

रोहित शर्मा (कप्तान) इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ

Advertisement

Highlights IPL 2023 54th Match Between Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore, straight from Wankhede Stadium, Mumbai

Featured Video Of The Day
Salman Khan Death Threat: अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वालों का इरादा क्या है?