Shrdul Thakur shows class again: ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया का जैसा प्रदर्शन है, वह सभी के सामने है. इसी प्रदर्शन के बीच करोड़ों फैंस को एक खिलाड़ी जो रह-रह कर या बीच-बीच में याद आ रहा है, वह है भारतीय क्रिकेट का "लॉर्ड" शार्दूल ठाकुर. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे में जिन खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा था, उनमें से एक शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) भी थे. ठाकुर ने ऐसे आड़े समय भारत को बल्ले या गेंद से सहारा दिया कि करोड़ों फैंस ने उन्हें लॉर्ड का नाम दे दिया. और ठाकुर ने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी दिखाया कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं.
रविवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइल मुकाबले में शार्दूल ने शुरुआती ओवरों में ही दो विकेट चटकाकर मध्य प्रदेश को बैकफुट पर ला दिया. ठाकुर ने दोनों ही ओपनरों को दहाई का भी आंकड़ा नहीं छूने दिया. इसके बाद फैंस को एक बार ठाकुर की याद आ गई. और देखते ही देखते उनके ये दोनों विकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
शार्दूल ठाकुर कुछ भी करें, फैंस की नजर उन पर हमेशा बनी रहती है
शुरुआती दो ओवरों में संकेत तो कुछ ऐसे ही दे दिए हैं ठाकुर ने- मैन ऑफ द फाइनल..बनते हैं या नहीं, मैच के बाद ही पता चलेगा
अब इस पर क्या कहें, क्या न कहें!
बात में दम है, लेकिन यह क्रिकेट है भाई साहब..यहां तो अल्लाह मेहरबान, तो गधा पहलवान भी देखने और सुनने को मिलता रहता ही है