MI vs LSG: "जिस तरह से उसने..." जहीर खान ने मयंक यादव की रफ्तार को लेकर दिया बड़ा बयान

Zaheer Khan Statement on Mayank Yadav: जहीर खान ने रविवार को भरोसा जताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी की गति में आईपीएल में अधिक से अधिक मैच खेलने से सुधार होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mayank Yadav: मयंक यादव ने लंबे समय बाद वापसी की और उन्होंने 140 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी की

Zaheer Khan Reaction on Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटोर और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रविवार को भरोसा जताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंदबाजी की गति में आईपीएल में अधिक से अधिक मैच खेलने से सुधार होगा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी की है. पिछले साल अक्टूबर में भारत के लिए सबसे छोटे प्रारूप में डेब्यू करने के बाद उन्हें अपनी पीठ और पैर की उंगलियों से संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ा था.

रविवार को यादव ने 40 रन देकर दो विकेट के आंकड़े के साथ वापसी की जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा (12) और हार्दिक पंड्या (05) को आउट किया. उन्होंने 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में गेंदबाजी की जो पिछले 150-155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कम है. एलएसजी के मुंबई से 54 रन से हारने के बाद जहीर ने मीडिया से कहा,"इंतजार लंबा था और इतने महीनों के बाद खेल रहे किसी भी व्यक्ति के लिए खेल में वापसी करना हमेशा एक ऐसी बाधा होती है जिसे गेंदबाज के तौर पर पार करना होता है."

उन्होंने कहा,"जिस तरह से उसने गेंदबाजी की, मैं उससे खुश हूं. यह महत्वपूर्ण है. उसे खेल में बने रहना था. वह (पूरे) 20 ओवर तक क्रीज पर रहा. उसने चार ओवर गेंदबाजी की है. उसका प्रदर्शन और बेहतर होने वाला है. जैसे जैसे वह और खेलेगा, उसकी गति और बेहतर होती जाएगी, मैं इसे इसी तरह देख रहा हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: MI vs LSG: जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली, मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने कई कीर्तिमान किए ध्वस्त, आईपीएल में ऐसा कारनामा कर मचाया तहलका

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की
Topics mentioned in this article