MI vs LSG: सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कारनामा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, साई सुदर्शन का महारिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

Suryakumar Yadav Big Record: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और साई सुदर्शन को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन के अर्द्धशतकों के दम पर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर चार चौके और चार छक्कों के दम पर 54 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप पाने में सफल रहे और उन्होंने कई कीर्तिमान भी ध्वस्त किए. सूर्यकुमार यादव आईपीएल में संयुक्त रूप से लगातार 25 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर रॉबिन उथप्पा के बराबर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इस दौरान विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और साई सुदर्शन को पीछे छोड़ा है.

आईपीएल में लगातार मैचों में 25 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में पहले स्थान पर रॉबिन उथप्पा हैं, जिन्होंने 2014 में 10 मैचों में ऐसा किया था. जबकि सूर्यकुमार यादव ने इस पूरे सीजन अभी तक 10 बार ऐसा किया है. वहीं स्टीव स्मिथ ने 2016-2017 में, विराट कोहली ने 2024-2025 में और साई सुदर्शन ने 2023-2024 सीजन में 9 बार ऐसा किया था. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान आईपीएल में अपने चार हजार रन भी पूरे किए हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "तकलीफ हो रही है..." रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे से पहले बुमराह के वर्कलोड को लेकर दी 'चेतावनी'

Advertisement

यह भी पढ़ें: MI vs LSG: 6,6,0,0,W, रफ्तार के सौदागर मयंक यादव ने रोहित शर्मा को दिया 'परफेक्ट रिप्लाई'

Featured Video Of The Day
हम पीड़ितों के साथ.. Jammu Kashmir Assembly में आतंकी घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव | Pahalgam Attack