IPL 2022 MI vs LSG: हार का 'छक्का' लगाने से बचना चाहेगी मुंबई, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

MI vs LSG Match Prediction Who Will Win Today’s IPL Match Between Mumbai Indians and Lucknow Super Giants, IPL 2022, Match 26 Preview

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
हार का 'छक्का' लगाने से बचना चाहेगी मुंबई

IPL 2022 MI vs LSG: आईपीएल 2022 के 26वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस के (Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants) साथ ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई (Brabourne Stadium, Mumbai) में होना है. मुंबई इस सीजन में 5 मैच हार गई है. ऐसे में हार के छक्के से बचने के लिए आजका मैच मुंबई हर हाल में जीतना चाहेगी. दूसरी ओर लखनऊ लखनऊ की टीम 5 मै चमें 3 मैच जीतकर पांचवें नंबर पर है. मुंबई के खराब फॉर्म का फायदा लखनऊ उठाना चाहेगी. आजके मैच में पूरा का पूरा दबाव मुंबई पर होगा. मुंबई इंडियंस अपने प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव कर सकता है. सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को आज MI प्लेइंग इलेवन (MI Playing XI) में मौका मिलने के आसार बन रहे हैं. यदि डेविड को टीम में शामिल करना है तो मुंबई को फैबियन एलन या फिर उनादकट को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना होगा. SRH ने मारी जीत की हैट्रिक तो मालकिन 'काव्या मारन' वायरल, हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

मुंबई टीम मैनेजमेंट को अपनी  ऐसी टीम आज उतारनी होगी जो टीम को जीत दिला सके, मुंबई के कप्तान रोहित, इशान किशन जैसे बल्लेबाजों को जमकर खेल दिखाना होगा. वहीं, लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. 

दूसरी ओर लखनऊ की टीम में केएल राहुल, कृणाल पंड्या, आयुष बडोनी और क्विंटन डिकॉक पर नजर रहेगी. केएल राहुल आजका मैच जीतकर अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में बेहतर करना चाहेंगे. 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

मुंबई और लखनऊ के बीच हेड-टू हेड
लखनऊ और मुंबई की टीम पहली बार आईपीएल में एक दूसरे के सामने होगी. दरअसल लखनऊ फ्रेंचाइजी पहली बार आईपीएल में शामिल हुई है, ऐसे में आज होने वाला मैच दोनों टीमों के बीच आईपीएल में पहला मैच होगा. 

Advertisement

'X फैक्टर' (MI VS Lucknow Super Giants)
लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई को जीत हासिल करनी है तो इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यदाव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेलिस और पोलार्ड को सफल होना होगा. बुमराह को अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाना होगा. आज के मैच में रोहित शर्मा पर नजर रहेगी. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. उमरान मलिक ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी 'रॉकेट Yorker', देखकर कुर्सी से उछल गए डेल स्टेन- Video

Advertisement

मुंबई के खिलाफ लखनऊ के लिए x फैक्टर, दीपर हूडा, इविन लुईस और आयुष बडोनी साबित हो सकते हैं. होल्डर और क्रुणाल पंड्या के ऑलराउंड परफॉर्मेंस और क्विंटन डिकॉक पर भी नजर रहेगी. केएल राहुल के ऊपर भी बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी. वहीं, रवि बिश्वनोई की फिरकी भी मैच में फर्क पैदा कर सकती है. 

Advertisement

पिच रिपोर्ट
आजका मैच  ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई (Brabourne Stadium, Mumbai) में होना है. इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा पहुंच सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती है. हाल में खेले गए पिछले 8 मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 बार जीत हासिल करने में सफल रही है  तो वहीं 2 बार उन टीमों को जीत मिली है जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की थी. यानि रिकॉर्ड को देखा जाए तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.  

उमरान मलिक के तूफान में आंद्रे रलेस और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों के उड़े होश, देखिए VIDEO

संभावित XI (Playing XI Prediction MI vs LSG)
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (wk), रोहित शर्मा (c), देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट / बेसिल थंपी, टाइमल मिल्स

लखनऊ सुपरजायंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: India's Got Latent Case में Ranveer-Ashish का बयान दर्ज | Top News