IPL 2025: 'इस वजह से रोहित को सब्स्टीट्यूट प्लेयर बनाया', पहली बार रोहित पर हेड कोच जयवर्द्धने का बड़ा खुलासा

MI vs GT: मुंबई मंगलवार को गुजरात से बहुत ही अहम मुकाबला खेलने जा रही है. और उससे पहले जयवर्द्धने ने रोहित को लेकर बड़ी बात कही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आखिरी कुछ मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई है
नयी दिल्ली:

शुरुआती मैच गंवाने के बाद जिस अंदाज में मुंबई इंडियंस ने खेले जा रहे आईपीएल के संस्करण में वापसी की है, वह बहुत ही शानदार है. और इसमें दो राय नहीं कि इसमें फॉर्म में लौटे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही अहम भूमिका निभाई है. फिलहाल मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 7 जीत और 4 हार से 14 अंक बटोरकर टेबल में तीसरे नंबर पर है. और अब हेड कोच महेला जयवर्द्धने ने मंगलवार को गुजरात के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले की पूर्व संध्या पर खुलासा किया है कि क्यों रोहित शर्मा को बतौर सब्स्टीट्यूट प्लेयर खिलाने का फैसला किया गया. साथ ही, हेड कोच ने रोहित की चोट को लेकर भी स्थिति साफ की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए श्रीलंका पूर्व कप्तान ने कहा, 'नहीं, ऐसा शुरूआत में नहीं था. वास्तव में रोहित कुछ मैचों में मैदान पर थे.' उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर आप टीम के संयोजन पर नजर डालेंगे, तो हमारे कई खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. ज्यादातर गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही, इन मैचों में कुछ स्थलों पर हमें बाउंड्री रनर्स की भी जरूरत पड़ती है. आपको तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है. यह बात भी खेल में आती है. वहीं, रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लगी हल्की चोट से भी उबर रहे थे.' जयवर्द्धने ने कहा, 'ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम रोहित पर बहुत ज्यादा दबाव न डालें. अब जबकि उनकी बल्लेबाजी सबसे महत्वपूर्ण है, तो हमने इस पहलू को बहुत ही अच्छी तरह नियंत्रित किया है.'  


मंगलवार को होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला !

मंगलवार को मुंबई की गुजरात से टक्कर होगी. चौथे नंबर पर चल रहे गुजरात टाइंटस के अभी चार मैच बाकी है. इसमें से दो मुकाबले अहमदाबाद में घरेलू मैदान में खेले जाएंगे. घरेलू मैदान पर गुजरात ने खेले 5 में से 4 मैच अपनी झोली में डाले हैं. और अब यहां से उन्हें प्ले-ऑफ राउंड में जगह बनाने के लिए चार में से दो मैच जीतने होंगे. वहीं, फिर से जीत के ट्रैक पर लौटी इंडियंस ने मुंबई ने आखिरी लगातार छह मैच जीते हैं. कुल मिलाकर मंगलवार को बहुत ही हाई-वोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है.

 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab-Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा जल विवाद क्या है? क्यों हुआ? | Explainer | NDTV India
Topics mentioned in this article