MI vs GT: सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कुमार संगाकारा, क्रिस लिन, ब्रैड हॉज, काइल मेयर्स को एक साथ पीछे छोड़ वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली

MI vs GT: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है. सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में लगातार मैचों में 25 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में जैसे ही सूर्यकुमार यादव ने 25 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने टी20 क्रिकेट की एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में पांच दिग्गजों को पीछे छोड़ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट के इतिहास में लगातार मैचों में 25 या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. बता दें, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

सूर्यकुमार यादव के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और टीम ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा के विकेट जल्दी ही गंवा दिए. रिकेल्टन 2 रन बना पाए तो रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. इस दौरान जैक्स ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए. सूर्यकुमार को इस मैच में दो से अधिक जीवनदान मिले, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. 

हालांकि, इस 35 रन की पारी के दम पर सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में लगातार मैचों में 25 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा, ब्रैड हॉज, क्रिस लिन, कायल मेयर्स जैसे दिग्ग्जों से आगे निकल गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 12 बार ऐसा किया है, जबकि इन दिग्गजों ने लगातार 11 बार ऐसा किया है. सूर्यकुमार यादव अगर लगातार दो पारियों में और 25 या उससे अधिक रन बनाते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में लगातार मैचों में 25 या उससे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 

Advertisement

पुरुषों के टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा लगातार सर्वाधिक 25+ स्कोर:

  • 13 - टेम्बा बावुमा, 2019-2020
  • 12*- सूर्यकुमार यादव, 2025
  • 11 - ब्रैड हॉज, 2005-2007
  • 11 - जैक्स रूडोल्फ, 2014-2015
  • 11 - कुमार संगकारा, 2015
  • 11 - क्रिस लिन, 2023-2024
  • 11 - काइल मेयर्स, 2024

ऐसा रहा है सूर्या का इस सीजन में प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन अभी तक - 29(26), 48(28), 27*(9), 67(43), 28(26), 40(28), 26(15), 68*(30), 40*(19), 54(28), 48*(23) और 35(24) रनों की पारियां खेली हैं. सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में 12 मैचों में 510 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.56 का रहा है और उनका औसत 63.75 का है. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 3 अर्द्धशतक आए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 11 मैचों में 13 अंक फिर भी प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी दिल्ली कैपिटल्स? पूर्व भारतीय ने दिया चौंकाने वाला दावा

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स नहीं बल्कि इस टीम के नाम है आईपीएल में लगातार सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Jerusalem Hills Wildfire: गाज़ा, वेस्ट बैंक से लेकर यमन तक इज़रायल का कहर। NDTV Duniya
Topics mentioned in this article