MI vs GT: सुपर बॉलिंग! इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चयन से पहले मुंबई के युवा पेसर अश्विनी ने सेलेक्टरों को भेजा मैसेज

Ashwani Kumar: अश्विनी ने इसी सीजन में शानदार करियर का आगाज करते हुए सभी का ध्यान खींचा था. एक बार फिर से उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mumbai Indians vs Gujarat Titans: अश्विनी के विकेट पर अश्विनी की खुशी देखने लायक थी
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को एक बार फिर से युवा लेफ्टी पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) ने अपने तेवरों से दिखाया कि वह आने वाले दिनों में भारत के लिए कितने अहम साबित हो सकते हैं. अब जबकि इसी महीने की 20 तारीख को अगरकर एंड कंपनी इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम इंडिया और भारत 'ए' टीम का ऐलान करेंगे, तो निश्चित तौर पर कमेटी के जहन में अश्विनी का नाम होगा. गुजरात टाइटंस के खिलाफ अश्विनी  ने चार ओवरों के कोटे में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए. पहले स्पेल में उन्होंने जमकर खेल रहे बटलर को चलता किया, तो बारिश के ब्रेक के बाद शुरू हुए खेल में राशिद खान अश्विनी की यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.


अभी तक रहा है बहुत ही शानदार प्रदर्शन

अभी तक अश्विन ने मुंबई के लिए इस सीजन में खेले चार मैचों में 11.08 इकॉमी रेट से 8 विके चटकाए हैं. हर मैच में दो विकेट. और मुंबई आने वाले मैचों में भी अश्विनी का इस्तेमाल कर सकता है. अभी वह सिर्फ 23 साल के हैं. और जैसे-जैसे वह और मैच खेलेंगे, तो उनकी गेंदबाजी में और सुधार होगा.

शानदार आईपीएल आगाज

पंजाब के छोटे गांव से आने वाले अश्विनी इसी सीजन में अपने बेहतरीन आगाज से आकर्षण का केंद्र बन गए थे. अश्विनी ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही मैच में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए थे. इसी प्रदर्शन ने उन्हें दिग्गजों की नजरों में ला दिया था. इसके बाद अगले कुछ मैच अच्छे नहीं गए, उन्हें बाहर बैठाया गया. मगर मंगलवार को वह बतौर सब्स्टीट्यूट प्लेयर के रूप में फिर से मैदान पर उतरे, तो एक बार फिर से उन्होंने अपनी नैसर्गिक प्रतिभा का परिचय दिया. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let
Topics mentioned in this article