Suryakumar Yadav Injury; IPL 2023: मुंबई बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाज़ी का आमंत्रण दिया, दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज़ अच्छे लय में नज़र आ रहे थे, लेकिन पृथ्वी शॉ के आउट होने बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा सी गई. प्यूष चावला ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर दिल्ली को मुश्किल में डाल दिया, लेकिन डेविड वार्नर ने दिल्ली को एक छोड़ से संभाले रखा और संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तानी पारी खेली.उनके बाद अक्सर पटेल ने धुआंधार पारी खेल कर 22 गेंदों में धुआंधार अर्धशतक जमाया और 54 रन बनाकर आउट हो गए
फील्डिंग के दौरान ऐसे घायल हुए सूर्यकुमार यादव
16 ओवर की चौथी गेंद पर बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव कैच लेने के प्रयास में गेंद उनके सर पर जा लगी जिसके बाद वो वहीं पर बैठ गए, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी चिंतित नज़र आये, चोट लगने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान से बाहर चले गए अब देखना होगा उनके चोट को लेकर आगे क्या रिपोर्ट आती है, क्योंकि सूर्या भले ही बल्ले से अपना रंग न दिखा पा रहे हो, लेकिन वो मुंबई के लिए कभी भी बड़ी पारी खेलने का दम रखते हैं.