MI vs DC: सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई बदरंग तो सोशल मीडिया पर बरसे ऐसे मजाकिया मीम्स

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल खेले अपने आखिरी मैच में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था, लेकिन अब उनकी वापसी यादगार नहीं रही

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SuryaKumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की वापसी निराशाजनक रही
नई दिल्ली:

अपने पिछले तीन लगातार मैचों में हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रविवार को तब बड़ा टॉनिक मिला, जब उसके सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्रबंधन ने इलेवन में जगह दी, लेकिन यादव की वापसी ऐसी रही कि वह पिच पर सिर्फ दो ही गेंट टिक सके. सूर्यकुमार के बल्ले से जरा सी भी 'धूप' किसी ने नहीं देखी और वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जाहिर है कि यादव लंबे समय के बाद सक्रिय क्रिकेट में फिट होकर लौटे हैं. ऐसे में उनके पास मैच फिटनेस तो रही ही होगी, लेकिन फॉर्म और कॉन्फिडेंस कितना था, यह मुंबई प्रबंधन ही बेहतर जानता है. बहरहाल, जब हाल ऐसा हुआ, तो सोशल मीडिया कहां चुप रहने वाल था. यादव आउट हुए नहीं कि रचनात्मक कलाकारों की भीड़ उमड़ पड़ी. आप देखिए कि कैसे-कैसे मीम्स वायरल हो रहे हैं. वह आया, उसने देखा ..और..

यह मीम्स देखें और आनंद लें

ऐसे तंज भी कसे जा रहे हैं

इसका भी मजा लें

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'